गरियाबंद

संसदीय सचिव चंद्राकर ने किया ध्वजारोहण
27-Jan-2021 4:40 PM
संसदीय सचिव चंद्राकर ने किया ध्वजारोहण

गरियाबंद, 27 जनवरी। जिले में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया  गया। जिला मुख्यालय गरियाबंद के पुलिस परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक महासमुंद विनोद सेवनलाल चन्द्राकर ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। मंच पर कलेक्टर  निलेशकुमार क्षीरसागर एवं पुलिस अधीक्षक  बी.आर. पटेल मौजूद थे। समारोह के मुख्य अतिथि श्री चन्द्राकर ने जनता के नाम मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के संदेश का वाचन किया। मुख्य अतिथि ने शांति के प्रतीक श्वेत कपोत और खुशहाली के प्रतीक गुब्बारे को आसमान में छोड़ा।

समारोह में परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक उमेश कुमार राय के निर्देशन में मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। मुख्य अतिथि द्वारा स्वास्थ्य विभाग के 14, आयुर्वेद विभाग के 03, पुलिस विभाग के 15, जिला पंचायत के 08, परियोजना प्रशासक के 01 तथा नगर पालिका एवं नगरपंचायत विभाग गरियाबंद के 7 सफाईकर्मी कोरोना वारियर्स को सम्मानित कर स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने शहीद परिवार के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष  स्मृति नीरज ठाकुर, नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष  गफ्फार मेमन, जिला पंचायत सदस्य  लक्ष्मी साहू, जनपद अध्यक्ष  लालिमा ठाकुर, स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ  चन्द्रकांत वर्मा, डीएफओ  मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर जे.आर. चौरसिया, नागरिकगण एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news