बलौदा बाजार

सिंहदेव ने बलौदाबाजार में फहराया तिरंगा
27-Jan-2021 4:41 PM
सिंहदेव ने बलौदाबाजार में फहराया तिरंगा

शहीद की प्रतिमा का मंत्री ने किया अनावरण

बलौदाबाजार, 27 जनवरी। जिला मुख्यालय बलौदाबाजार सहित संपूर्ण जिले में गणतंत्र दिवस समारोह हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। बलौदाबाजार के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने झण्डा फहराया। श्री सिंहदेव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनता के नाम गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन भी किया। 

उन्होंने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिवारजनों से सौजन्य मुलाकात कर उनका सम्मान किया। कोविड वॉरियर्स सहित विभागीय कार्यों में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि हासिल करने वाले लगभग 36 अधिकारी-कर्मचारियों को भी जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। श्री सिंहदेव ने मिशन परसाभदेर ग्राम निवासी शहीद हुमेश्वर प्रसाद कुर्रे की प्रतिमा का मुख्य मंच से वर्चुअल तरीके से अनावरण भी किया। 

र्टस स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह सवेरे 9 बजे मुख्य अतिथि श्री सिंहदेव द्वारा झण्डा फहराने के साथ शुरू हुआ।  इस बार का समारोह सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया। झांकी प्रदर्शन और स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम कोरोना संक्रमण के चलते टाल दिए जाने के कारण मुख्य समारोह लगभग एक घण्टे में सम्पन्न हो गया। जिला पुलिस बल की दो टुकडिय़ा, जिला महिला पुलिस बल एवं नगर सेना की टुकडिय़ों ने झण्डे को शानदार सलामी दी। परेड का नेतृत्व  आर.आई विक्रम बघेल ने किया। समारोह में हर्ष और उल्लास के प्रतीक के रूप में रंगीन गुब्बारे आसमान में उड़ाये गये।

मंत्री श्री सिंहदेव ने मुख्य मंच से करीब 34 अधिकारी-कर्मचारियों का उनके बेहतर सेवा के लिए जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया । इनमें जनसम्पर्क विभाग से सहायक जनसम्पर्क अधिकारी नितेश कुमार चक्रधारी, राजस्व विभाग से शीतल प्रसाद शर्मा, भू-अभिलेख से सूरज टण्डन, महिला एवं बाल विकास से श्रीमती अनामिका घृतलहरे, उद्यान विभाग से एस.एस.ओट्टी, कृषि विज्ञान केन्द्र से वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रदीप कश्यप, ग्रामीण सडक़ अभिकरण से सब इंजीनियर इग्नेश कुर्रे, आयुर्वेद चिकित्सा विभाग से डॉ.रजनी ध्ुा्रव, राजस्व अनुविभाग सिमगा से मास्टर ट्रेनर आशीष कुमार शर्मा, बलौदाबाजार से पटवारी कन्हैयालाल पुरैना एवं रोशनलाल वर्मा, भाटापारा की पटवारी वंदना धु्रव शामिल हैं।

कलेक्टोरेट में ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के मौके पर संयुक्त जिला कार्यालय में सुनील कुमार जैन ने ध्वजारोहण कर  जिलेवासियों को शुभकामनाएं दिए। उन्होंने सबसे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्तियों में माल्यार्पण किए। इस दौरान जिला कार्यालय के समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों से कुशलक्षेम पूछते हुए सभी से रूबरू भी हुए। कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता,सँयुक्त कलेक्टर लवीना पांडेय, टेकचंद अग्रवाल, बजरंग दुबे, डिप्टी कलेक्टर आर के ध्रुव, श्यामा पटेल, स्टेनो आर के वर्मा नाजिर अजय त्रिवेदी सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news