धमतरी

संसदीय सचिव चन्द्रदेव ने किया ध्वजारोहण
27-Jan-2021 4:42 PM
संसदीय सचिव चन्द्रदेव ने किया ध्वजारोहण

धमतरी, 27 जनवरी। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय स्थित डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एकलव्य खेल परिसर में हर्ष-उल्लास एवं गरिमामय तरीके से मुख्य समारोह आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चन्द्रदेव प्रसाद राय ने सुबह ठीक नौ बजे ध्वजारोहण कर सलामी ली। राष्ट्रगान और राज्यगीत के बाद मुख्य अतिथि ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। संसदीय सचिव श्री राय ने इस मौके पर एकता, सम्प्रभुता और अखंडता के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे नील गगन पर छोड़े। इसके बाद विभिन्न विभागीय कार्यों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों तथा अन्य संस्थाओं एवं व्यक्तियों के नाम का वाचन किया गया, जिन्हें प्रशस्ति पत्र प्राप्त हो रहा है। ज्ञात हो कि नक्सल मुठभेड़ में शहीद हुए जिले के 38 जवानों के परिजनों को पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा उनके घरों में जाकर उन्हें शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया जा चुका है।

मुख्य समारोह में विधायक धमतरी रंजना साहू, नगरपालिक निगम धमतरी के महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर, जिला पंचायत सदस्य तारिणी चन्द्राकर, कविता बाबर, जनपद पंचायत अध्यक्ष धमतरी गुंजा साहू, जनपद सदस्य धनेश्वरी साहू उपस्थित रहे। साथ ही पूर्व विधायक कुरूद  लेखराम साहू, पूर्व विधायक धमतरी हर्षद मेहता, गणमान्य नागरिक शरद लोहाणा, मोहन लालवानी, गोपाल शर्मा, मदनमोहन खण्डेलवाल, अन्य जनप्रतिनिधि एवं प्रभारी कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक बी.पी.राजभानु, वनमण्डलाधिकारी  सतोविषा समाजदार सहित गणमान्य नागरिक, पत्रकार एवं आमजन और अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।     

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news