सरगुजा

जिला स्तरीय वन अधिकार समिति द्वारा 959 दावाकर्ताओं की सुनवाई
27-Jan-2021 10:22 PM
जिला स्तरीय वन अधिकार समिति  द्वारा 959 दावाकर्ताओं की सुनवाई

सीतापुर विकासखण्ड के हजार से अधिक दावाकर्ताओं की सुनवाई 29 को

अम्बिकापुर,27 जनवरी। जिला स्तरीय वन अधिकार समिति सरगुजा द्वारा स्वप्रेरणा से निरस्त दावों की सुनवाई की जा रही है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त जे.आर. नागवंशी ने बताया कि सुनवाई 27 जनवरी को लखनपुर विकासखण्ड के 20 ग्रामों के 1368 दावाकर्ताओं को आहुत किया गया था जिसमें 959 दावाकर्ता उपस्थित हुए एवं 339 दावाकर्ताओं ने दावे के समर्थन में दस्तावेज प्रस्तुत किया। 

श्री नागवंशी ने बताया कि 29 जनवरी 2021 को विकासखण्ड सीतापुर के ग्राम ललितपुर, गुतुरमा बनेया, बमलाया, भरतपुर, भिटुवा, भूसू, राधापुर, ढेंकीडोली, कुनमेरा, सहनपुर, भंवराडांड़, रजपुरी, ढेलसरा, देवगढ़, हरदीसांढ़ केरजू, धरमपुर, लिचिरमा, ढोढ़ागांव, बगडोली, बंशीपुर, प्रतापगढ़, खड़दोरना, सरगा, नावापारा, सोनतरई, रायकेरा, एवं एरंड के दावाकर्ताओं की सुनवाई होगी अर्थात् इस दिन कुल 30 ग्रामों के 1130 दावाकर्ताओं की सुनवाई की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news