रायपुर

डीएसपीएम विद्युत गृह को मिला उत्कृष्टता पुरस्कार
28-Jan-2021 5:53 PM
डीएसपीएम विद्युत गृह को मिला उत्कृष्टता पुरस्कार

सर्वोत्तम राजस्व प्रबंधन, सिविल संभाग, न्यूनतम ट्रांसफार्मर फेलुवर, हेतु अकलतरा, रायपुर, राजनांदगांव संभाग पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 जनवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कम्पनीज की सेवाओं का लाभ प्रदेश में 58 लाख से अधिक विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं को प्राप्त हो रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण काल में भी उपभोक्ताओं की सेवा को बेहतर बनाने हेतु पॉवर जनरेशन, ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन के क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रगति दर्ज हुई है।

प्रगति पथ पर आगे बढ़ते हुए सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए डॉ. श्यामा  प्रसाद मुखर्जी कोरबा पूर्व को प्रदत्त रूपये 3 लाख का पुरस्कार मुख्य अभियंता एसके बंजारा ने तथा न्यूनतम ट्रांसफार्मर फेलवर के लिए अकलतरा को प्रदत्त पारितोषिक रूपये 50 हजार को इंजीनियर एसएस तिवारी ने ग्रहण किया। पॉवर कम्पनीज के चेयरमेन अंकित आनंद (आईएएस) ने उक्त पारितोषिक प्रदान किया।

इसी तरह सर्वोत्तम राजस्व विभाग हेतु राजनांदगांव को रूपये 50 हजार और सर्वश्रेष्ठ सिविल संभाग रायपुर को रूपये 50 हजार का पुरस्कार इंजी, व्हीआरके मूर्ति, इंजी. पीके गढेवाल ने चेयरमेन अंकित आनंद से ग्रहण किया। पुरस्कृत टीम को प्रबंध निदेशक अशोक कुमार, एनके बिजौरा, राजेश वर्मा, श्रीमती उज्ज्वला बघेल ने बधाई और शुभकामनाएंं दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news