रायपुर

आरक्षण के बाद बीरगांव में चुनावी हलचल
28-Jan-2021 5:57 PM
 आरक्षण के बाद बीरगांव में चुनावी हलचल

कांग्रेस-भाजपा, जोगी पार्टी रणनीति बनाने में जुटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 जनवरी। बिरगांव निगम में वार्ड आरक्षित होने के बाद कांग्रेस, भाजपा, जोगी पार्टी समेत अन्य राजनीतिक दलों ने अब चुनावी रणनीति बनानी  शुरू कर दी है। उनकी अलग-अलग स्तर पर बैठक होने लगी है, जहां महापौर पद के लिए योग्य प्रत्याशियों को पार्षद चुनाव में उतारने पर विचार किया जा रहा है। चर्चा है कि चुनाव में तीनों राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए महापौर पद पर कब्जा जमाने का प्रयास करेंगे।

बिरगांव निगम में फिलहाल भाजपा की अंबिका यदु महापौर हैं और उनका प्रयास है कि इस बार भी निगम में उनके समर्थक पार्षदों का दबदबा हो। वार्ड आरक्षण के बाद खुद महापौर, अपने भाजपा पार्षदों के साथ रणनीति बनाने में जुट गई हैं। आने वाले निगम चुनाव में जीतने योग्य पार्षद प्रत्याशियों की सूची भी तैयार की जा रही है। माना जा रहा है भाजपा, इस बार भी अपने पूरे दमखम के साथ यहां पार्षद चुनाव लड़ेगी।

दूसरी तरफ जोगी पार्टी ने महापौर पद आरक्षण के साथ ही महापौर प्रत्याशी के लिए एवज देवांगन का नाम घोषित कर दिया है। वार्ड आरक्षण के बाद अब पार्टी के नेता चुनाव जीतकर आने योग्य वर्तमान और पुराने पार्षदों के बीच चर्चा   में जुट गए हैं। पूर्व महापौर ओमप्रकाश देवांगन यहां सक्रिय होकर महापौर पद पर कब्जा जमाने वाले पार्षद प्रत्याशियों को लेकर रणनीति बना रहे हैं। उनका दावा करते हुए कहना है कि इस बार उनके ज्यादा से ज्यादा पार्षद चुनाव जीतकर आएंगे और महापौर की कुर्सी पर जोगी पार्टी का कब्जा होगा।

रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा और उनके समर्थकों की नजर भी बिरगांव निगम चुनाव पर टिकी हुई है। खासकर बिरगांव में सक्रिय समर्थक  अलग-अलग स्तर पर बैठक कर रणनीति बनाने में जुट गए हैं और चुनाव जीतकर आने वाले प्रत्याशियों को लेकर चर्चा शुरू कर दी गई है। माना जा रहा है कि कांग्रेस भी यहां चुनाव में ज्यादा से ज्यादा अपने पार्षदों को जीताकर लाने के साथ ही महापौर सीट पर कब्जा जमाने का प्रयास करेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news