रायगढ़

ब्रजराजनगर में उत्कल व जोधपुर एक्सपे्रस का ठहराव रद्द होने से नाराजगी
28-Jan-2021 6:47 PM
ब्रजराजनगर में उत्कल व जोधपुर एक्सपे्रस का ठहराव रद्द होने से नाराजगी

   पटरियों पर बैठे, 6 घंटे रेल यातायात ठप, गिरफ्तारी के बाद सामान्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 28 जनवरी। पुरी से हरिद्वार जाने वाली कलिंग उत्कल एक्सप्रेस एवं पुरी से जोधपुर जाने वाली एक्सप्रेस का ठहराव बंद करने पर दक्षिण पूर्व रेलवे के ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशन पर आज सैकड़ों लोगों ने रेल रोका आंदोलन का आगाज करते हुए रेल यातायात को प्रभावित कर दिया और नाराज लोग पटरियों पर बैठकर रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए। उन्होंने सुबह से रेल रोको आंदोलन शुरू करते हुए दोनों ट्रेनों का ठहराव फिर से शुरू करने की मांग की है।  इस दौरान सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक रेल यातायात ठप रहा।

 ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशन में उत्कल व जोधपुर एक्सपे्रस के ठहराव रद्द किए जाने से आक्रोशित सैकड़ों आंदोलनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है, ये आंदोलनकारी सुबह से ही रेलवे स्टेशन में घुसकर नारेबाजी करते हुए रेल यातायात को रोके हुए थे। जिसके चलते एक दर्जन से भी अधिक यात्री ट्रेनें प्रभावित हुई है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने आंदोलनकारी के नेताओं को समझाने की भी कोशिश की, लेकिन समझाईश के बाद भी रेल पटरी व प्लेटफार्म पर जमा भीड़ हटने का नाम नहीं ले रही थी, जिसके चलते रेलवे की धाराओं के तहत आंदोलन कर रहे आंदोलनकारियों को गिरफ्तार करके आंदोलन को खत्म करवा दिया गया है। इस रेल रोको आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी के बाद रेल यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है।

रेल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में  रेल्वे प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 0877और 0878 पूरी हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 02093 और 02094 पुरी जोधपुर सुपरफास्ट ट्रेन के पुन: प्रारम्भ होने के बाद इनका ठहराव ब्रजराजनगर स्टेशन से समाप्त कर देने की जानकारी ब्रजराजनगर के स्थानीय लोगों को मिलने पर आज 28 जनवरी को ब्रजराजनगर के लोग और अन्य राजनीतिक दलों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल और रेल रोको आंदोलन की जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन हरकत में आया, लेकिन तब तक सैकड़ों लोग रेलवे प्लेटफार्म में घुसकर नारेबाजी करते हुए पटरी पर बैठ गए, जिसके चलते कई यात्री टे्रनों को झारसुगड़ा, राउरकेला, संबलपुर के अलावा बिलासपुर जोन के बिलासपुर, रायगढ़, चांपा स्टेशन पर खड़ी कर रेल आंदोलन के समाप्त होने की प्रतीक्षा की जा रही है। 

ब्रजराजनगर के मुख्य स्टेशन प्रबंधक श्री मांडली से ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता ने चर्चा की तो उन्होंने बताया कि बुधवार को जिला प्रशासन झारसुगड़ा ने जिला मुख्यालय में एक बैठक बुलाई थी, जिसमें उन्हें बैठक में शामिल होने के लिए झारसुगड़ा जाना पड़ा था। बैठक शाम को साढ़े चार बजे शुरू हो गई लेकिन ये बैठक बेनतीजा रही। रेल रोको आंदोलन की जानकारी रेलवे के बड़े अधिकारियों को दी जा चुकी है और मौके पर जीआरपी, आरपीएफ की टीम पहुंच चुकी है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

चूंकि ब्रजराजनगर में दोनों ट्रेनों के ठहराव रद्द किए जाने से यात्रियों में बड़ी नाराजगी देखी जा रही है और इस रेलवे स्टेशन पर इन दोनों ट्रेनों के ठहराव के बाद एक्का-दुक्का एक्सपे्रस के अलावा पैसेंजर गाडिय़ां ही रूकती है। दोपहर एक बजे समाचार लिखे जाने तक रेल रोको आंदोलन जारी है और वरिष्ठ अधिकारियों के पहुंचने के बाद आंदोलनकारियों से चर्चा की संभावना भी जताई जा रही है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news