बलौदा बाजार

फेसबुक से दोस्ती कर नाबालिग को भगाया, गुजरात से गिरफ्तार
28-Jan-2021 7:03 PM
 फेसबुक से दोस्ती कर नाबालिग  को भगाया, गुजरात से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 28 जनवरी। फेसबुक से दोस्ती कर युवती को प्रेमजाल में  फंसा कर गुजरात लेकर भागने वाले बिहार निवासी युवक को पलारी पुलिस ने साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने पलारी टी आई सी आर चंद्रा की टीम को पुरस्कार देने की घोषणा कर दी है। पुलिस ने युवती को गुजरात से बरामद कर लिया और आरोपी युवक को न्यायालय में पेश किया ।

पुलिस के अनुसार थाना पलारी क्षेत्र के प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लडक़ी 26 दिसंबर 2020 से गुमशुदा हो गई है कि थाना में गुम इंसान कायम कर लडक़ी के नाबालिग होने से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण करने की आशंका पर अपराध  पंजीबद्ध कर अपहृता की लगातार पता तलाश किया जा रहा था,

मुखबीरों एवं गवाहों से पुछताछ के आधार पर सायबर सेल बलौदाबाजार से अपहृता के मोबाईल नंबर की काल डिटेल निकाला गया, जिसकी लोकेशन गुजरात के ग्राम सोलसुम्बा कृष्णा नगर थाना उमरगांव जिला बल्साड़ होना पता चला।  मामले की गंभीरता को देखते हुए श पुलिस अधीक्षक  आई के एलेसेला,अति0 पुलिस अधीक्षक  निवेदिता पाल, उप पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ बघेल से चर्चा कर दिगर प्रांत (गुजरात) जाने की अनुमति प्राप्त कर, थाना प्रभारी पलारी निरीक्षक सी.आर. चंद्रा के निर्देशन में टीम बनाकर सउनि देवनाथ वर्मा, आरक्षक पप्पू पनागर, महिला आरक्षक लीला साहू को अपहृता के परिजनों के साथ गुजरात रवाना किया गय। उक्त् टीम द्वारा बड़ी चालाकी एवं तत्परता दिखाते हुए प्राप्त लोकेशन में दबिस देकर, अपहृता को सुनील कुमार मंडल के कब्जे से बरामद कर अपहृता एवं आरोपी को थाना पलारी लाया गया ।

अपहृता से पूछताछ करने पर बताया कि आरोपी सुनील मंडल से फेसबुक में पहचान हुई थी।

उनके द्वारा मुझे शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसला कर अपने साथ गुजरात ले गया था, जहां पर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया है, ममाले में धारा 366,376 भादवि 4,6 पाक्सों एक्ट जोडी जाकर आरोपी सुनील कुमार मंडल को 27 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बलौदाबाजार पेश किया जायेगा। छानबीन से पता चला कि आरोपी सुनिल कुमार मंडल बिहार राज्य के ग्राम बलीराजपुर थाना बाबुगड़ी जिला मधुबनी का निवासी है जो किराये के मकान में गुजरात में रहता था ।

कार्रवाई में निरीक्षक सी.आर. चंद्रा थाना प्रभारी पलारी, सहा उप निरीक्षक देवनाथ वर्मा, आरक्षक पप्पू पनागर, महिला आरक्षक लीला साहू का विशेष योगदान रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news