रायपुर

बदली, सुबह कड़ाके की ठंड, कोहरे से आवागमन में दिक्कतें
28-Jan-2021 7:19 PM
 बदली, सुबह कड़ाके की ठंड, कोहरे  से आवागमन में दिक्कतें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, 28 जनवरी। चालू माह के दूसरे पखवाडा बीतने के बाद भी ठण्ड में कमी नही आयी है। आने वाले कुछ दिन बादलों को डेरा होने की संभावना जताई जा रही है, परन्तु उसके बाद एक बार फिर कडाके की ठंड पडऩे के आसार भी बताए जा रहे है।

मौसम विभाग की माने तो 29 जनवरी को आसमान के बादलों के साथ जिले भर में हल्की बूंदाबांदी का अनुमान है, उसके बाद 30 जनवरी से आसमान पूरी तरह साफ होगा, परन्तु आने वाजे फरवरी माह के शुरू होते ही पारा 3 से 4 डिग्री गिर जाएगा और एक बार फिर कडाके की ठंड पडनी शुरू हो जाएगी। दरअसल, मकर सक्रांति के दो दिनों पूर्व से ही कम होती ठण्ड की फिर से वापसी हो गयी। जिस तरह से लोगों को उम्मीद लग रही थी कि मकर सक्रांति के बाद धीरे धीरे ठण्ड में कमी आयेगी लेकिन इसके विपरीत जनवरी माह के दूसरे पखवाडे में अब तक ठण्ड मे कमी नही आयी है।

हलांकि अभी तीन चार दिनों से ठण्ड में फिर से हल्की बढोतरी हो गयी है जिस कारण सुबह के समय तेज ठण्ड के असर का सामना लोगों को करना पड रहा है। इस बीच आसमान में हल्की बादलों के कारण दिन में धूप पूरी तरह से खिलकर नही निकल रही हे बादलों के बीच सूर्य के रहने के कारण हल्की धूप तो कही इससे कही ज्यादा धूप निकल रही है। इस कारण सुबह के समय ठण्ड का असर कुछ धंटों तक बना रहता है। गत  27 जनवरी को बैकुण्ठपुर में सूर्योदय के साथ ही सूर्य आसमान में हल्की बादलों के बीच में रहा। इस दौरान सुबह के समय चारों ओर कोहरे की चादर भी फैली हुई थी। जिसके कारण सूर्य की चमक सुबह के समय वैसी नही रही। हल्के बादलों के बीच सूर्य ऐसा दिखाई दे रहा था मानों चांद निकला है और लोग नंगी आखों से सूर्य को असानी से देख रहे थे। इस दिन सुबह के कुछ घंटों तक बादलों के कारण सूर्य की चमक फीकी रहा। इस तरह दिन में भी हल्के बादलों के बीच सूर्य रहा। यही कारण है कि सुबह के समय ठण्ड का प्रभाव बना हुआ है। वही शाम ढलने के बाद भी ठण्ड कायम रहता है जिसके चलते ठण्ड से बचने के लिए लोगों को अपने शरीर को गर्म कपडों को पहनकर ही रहना पडता है। जानकारी के अनुसार तीन चार दिनों से बिगड रहे मौसम के मिजाज के चलते अभी ठण्ड से राहत मिलने वाली है।  इसी बीच मौसम विभाग के अनुसार कल 29 जनवरी को सुबह के समय कोहरा छाये रहने के साथ दिन में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news