कोण्डागांव

सीएम ने दी केशकाल को 178 करोड़ की सौगात, कई घोषणाएं
28-Jan-2021 7:21 PM
सीएम ने दी केशकाल को 178 करोड़ की सौगात, कई घोषणाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

विश्रामपुरी, 28 जनवरी।  कांग्रेस की सरकार बनने पर केशकाल विधानसभा क्षेत्र में पहली बार मुख्यमंत्री का आगमन हुआ जिसके चलते ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सभा स्थल में शिरकत की जिससे पूरा मैदान पूरा मैदान खचाखच भरा हुआ था । मुख्यमंत्री ने भी भीड़ की तारीफ करते हुए कहा कि 40 हजार से अधिक ग्रामीण यहां इक_े हुए हैं ऐसी स्थिति में मुझे संतराम के द्वारा किए गए मांगों को मैं इनकार नहीं कर सकता ऐसा कहते हुए उन्होंने सौगातों की झड़ी लगा दी।

केशकाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक संतराम नेताम ने मुख्यमंत्री के आगमन पर स्वागत भाषण देते हुए लंबी चौड़ी मांग रखी तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने 178 करोड रुपए की सौगात केशकाल विधानसभा क्षेत्र में दी है तथा इसके अलावा अनेक कार्यों की घोषणाएं की है जिसमें प्रमुख रुप से विश्रामपुरी में कॉलेज की शुरुआत बांसकोट बड़े डोंगर, बीजापुर मर्दापाल में उप तहसील तथा धनोरा के उपतहसील को तहसील का दर्जा मर्दापाल उप तहसील  लघु वनोपज के लिए कोल्ड स्टोरेज कोंडागांव जिले में बंदोबस्त की शुरुआत गम्हरी में 6 किलोमीटर की सडक़, विश्रामपुरी में बेरोजगारों के लिए कांप्लेक्स का निर्माण आदि शामिल है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कोंगेराआगमन पर बांसकोट एवं बड़ेडोंगर को उपतहसील का सौगात मिला। जिसके पश्चात ग्रामीणों ने पटाखे फोडक़र खुशी जाहिर की है। बांसकोट एवं बड़ेडोंगर मे लगभग 10 वर्षों से तहसील की मांग की जा रही थी। बांसकोट एवं आसपास के 25 सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपकर केशकाल विधायक संत राम नेताम को पूर्व में ही अवगत करा दिया था। तत्पश्चात विधायक ने जिला प्रशासन से विचार विमर्श कर मुख्यमंत्री के आगमन पर इसे स्वीकृत करने की बात कही थी। तत्पश्चात बड़ेराजपुर ब्लाक के कोंगेरा आगमन पर मुख्यमंत्री ने घोषणा कर दी है। तत्पश्चात आसपास के गांवों में खुशी का माहौल दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों ने पटाखे फोडक़र खुशी जाहिर करते दिखे।

चलित विधायक कार्यालय का उद्घाटन

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने केशकाल विधायक संतराम नेताम की नवीन पहल चलित विधायक कार्यालय का फीता काटकर किया शुभारंभ। यह कार्यालय प्रत्येक बाजार स्थल पर सप्ताह के सातों दिन सोमवार से रविवार तक संचालित किए जाएंगे। इसके माध्यम से आमलोग सीधे इस कार्यालय से विडियों काल के माध्यम से विधायक से सीधे संपर्क कर अपनी समस्याओं से अवगत करा सकेंगें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news