रायपुर

दुकान का ताला टूटा, सौ साल पुराने सिक्के पार
28-Jan-2021 7:34 PM
दुकान का ताला टूटा, सौ साल पुराने सिक्के पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 जनवरी।
राजधानी रायपुर के एमजी रोड स्थित सत्यनारायण ग्लास एवं फोटो फ्रेमिंग दुकान में बीती रात चोरी हो गई। अज्ञात चोर ने पीछे का ताला तोड़ दुकान में रखे नगदी और सौ साल पुराने सिक्कों को  पार कर दिया। मौदहापारा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में लगी है। आरोपी का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। 

जानकारी के मुताबिक कि सत्यनारायण सिंह ठाकुर की इस दुकान में ग्लास खरीदी और फोटो फ्रेमिंग के लिए अक्सर भीड़ बनी रहती है। एक ग्राहक वरुण गोयल ने यहां करीब सौ साल पुराने चांदी और तांबा के  सिक्कों को फे्रम करवाने दिया था, लेकिन डिलीवरी के पहले यह चोरी हो गई। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सिक्कों की कीमत लाखों में बताई जा रही है। 

घटना के बाद दुकानदार ने मौदहापारा पुलिस में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में लगी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल आरोपी पकड़ से बाहर है। पुलिस का कहना है कि चोर, पीछे के दरवाजे का ताला तोड़ घुसा था। दुकान से कुछ नगदी और चांदी-तांबा का 15 सिक्का पार हुआ है, जिसकी कीमत 6 हजार रुपये आंकी गई है। जांच जारी है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news