राजनांदगांव

साइंस कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
28-Jan-2021 7:38 PM
 साइंस कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

राजनांदगांव, 28 जनवरी। शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय राजनांदगांव में गत दिनों राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्राचार्य डॉ. आईआर सोनवानी के मार्गदर्शन में मनाया गया। प्राचार्य ने सभा को शपथ दिलाते कहा कि जिन्होंने 18 वर्ष पूर्ण कर लिया है वे अपने मत का प्रयोग करें। मतदान का अधिकार हमें संविधान ने अधिकार स्वरूप मुफ्त उपहार में मिला है। हमें अपना मत, योग्य, विकास चाहने वाले को देना चाहिए, चुनाव के समय लोग वोटरों से ज्यादा संपर्क करते हैं। प्रलोभन देकर वोट खरीदना चाहते हैं, इनसे बचें। हमें लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपने विवेक से वोट करना चाहिए।

डॉ. एसआर कन्नोजे ने कहा कि जिन विद्यार्थियों को 18 वर्ष पूर्ण हो रहा है उसे फार्म नं.-6 भरना है तथा अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाना है, कुछ लोग अपने मत का दुरूपयोग करते हैं व अपने मत को बेचते हैं। हमें जागरूक नागरिक बनकर सही व निष्पक्ष चुनाव में मत देने हेतु जनमानस को जागरूक करना है। डॉ. एलिजाबेथ भगत ने कहा कि हमें जाति, वर्ग, लिंग, धर्म से ऊपर उठकर सही नेतृत्व का चुनाव करना है, जो व्यक्ति विकास के प्रति समर्पित हो, शिक्षित हो, बौद्धिक व शारीरिक रूप से सशक्त हो उन्हें अपना मत प्रदान करें।

इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news