दन्तेवाड़ा

एमएमडब्ल्यू किंरदुल द्वारा कोरोना वॉरियर्स का सम्मान
28-Jan-2021 7:45 PM
एमएमडब्ल्यू किंरदुल द्वारा कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 28 जनवरी।
मेटल माईन्स वर्कर्स यूनियन (एमएमडब्ल्यूयू) इंटक किंरदुल में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  गणतंत्र दिवस की संध्या सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान ईमानदारी व उत्साह पूर्वक कार्य करने वाले सभी कोरोना वारियर्स मेडिकल स्टाफ के कर्मी, सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी एवं पत्रकारों व अन्य को यूनियन द्वारा स्मृति चिन्ह व पर्यावरण सरंक्षण का संदेश देते हुए एक पौधा भेंट करते हुए सम्मानित किया गया। 

तदर्थ समिति के सचिव एके सिंह कहा कि कोरोना संक्रमण काल में कोरोना वॉरियर्स ने जिस समर्पण भाव से उत्कृष्ट कार्य किया है, वह सराहनीय है।

मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित एनएमडीसी उत्पादन महाप्रबंधक विनय कुमार, जी गणपत, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देवांश सिंह राठौर, नगर निरीक्षक डीके बरूवा ने कहा कि सभी कोरोना वॉरियर्स बधाई के पात्र हैं। जिस प्रकार नि:स्वार्थ होकर इस संकट की घड़ी में अपने कर्तव्यपूर्ण कार्य किया। लेकिन अभी भी हमें सतर्क रहने की जरूरत है। इस दौरान किंरदुल पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र मृणाल राय, यूनियन तदर्थ समिति अध्यक्ष पीएल साहु, बीएल तारम, दिनेश साहु, संतोष रात्रे, ओम कुमार साहू, रघुराम राव, राकेश लाल, राजेन्द्र यादव, बिप्लव मलिक व यूनियन के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

इससे पूर्व यूनियन कार्यालय एवं कंाग्रेस भवन गणतंत्र दिवस मनाया गया। समिति के पदाधिकारी द्वारा झंडा फहराया गया। ब्लॉक कांग्रंस के अध्यक्ष एवं यूनियन तदर्थ समिति के सचिव श्री एके सिंह ने एनएमडीसी कर्मियों एवं समस्त नगरवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश को कई संघर्षों के बाद आजादी मिली, इतने साल बीत चुके है इस समय को हमें प्रगति की उस मंजिल पर तक पहुंचना है जिसका सपना हमारे उन स्वतंत्रता सेनानियों ने देखा था। आज संविधान के प्रति आस्था का पर्व है। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news