सरगुजा

जंगल किनारे कब्जा, वन अमला ने हटाया, साल भर से लकड़ी का घर बना लिए थे
28-Jan-2021 8:02 PM
जंगल किनारे कब्जा, वन अमला ने हटाया, साल भर से लकड़ी का घर बना लिए थे

छत्तीसगढ़ संवाददाता

उदयपुर, 28 अगस्त। बुधवार को वन अमला पुलिस बल सहित जेसीबी वाहन व ट्रक लेकर पहुंचे तथा जंगल के किनारे अवैध रूप से कब्जा किए हुए लोगों के खिलाफ बेदखली की कार्रवाई की गई। जेसीबी से लकड़ी को हटवाया गया तथा 2 ट्रकों में भरकर बेदखली से जब्त लकड़ी को वन परिक्षेत्र कार्यालय उदयपुर लाया गया। वन अमला की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हडक़ंप है।

 वन परिक्षेत्र उदयपुर अंतर्गत ग्राम बासेन में दो ग्रामीणों द्वारा 2019 से जंगल की जमीन पर कब्जा की नीयत से लकड़ी की झोपड़ी बना लिया गया था। वन अमला द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद भी कब्जा नहीं छोड़ा जा रहा था। जबकि अतिक्रमण करने वाले जगरनाथ को कोल खदान से मुआवजा मिला हुआ है। इसके चार बेटे हंै और मुआवजा मिलने के बाद अलग जगहों पर मकान बनाकर निवास कर रहे हंै। एक महिला अतिक्रमणकर्ता श्यामबाई द्वारा भी जंगल में अवैध कब्जा किया जाकर जंगल में झोपड़ी बनाया गया था। उच्चाधिकारियों को मामले से वन अमला उदयपुर द्वारा अवगत कराया गया। डीएफओ पंकज कमल के मार्गदर्शन में एसडीओ एस.एन मिश्रा, रेंजर उदयपुर सपना मुखर्जी एवं रेंजर लखनपुर सूर्यकांत सोनी के नेतृत्व में वन अमला बुधवार को सुबह 10 बजे ग्राम बासेन पहुंचा। उक्त कार्रवाई शाम 4 बजे तक चली।

पुलिस बल सहित जेसीबी वाहन व ट्रक लेकर पहुंचे तथा जंगल के किनारे अवैध रूप से कब्जा किए हुए लोगों के खिलाफ बेदखली की कार्रवाई की गई । जेसीबी से लकड़ी को हटवाया गया तथा 2 ट्रकों में भरकर बेदखली कार्रवाई से जब्त लकड़ी को वन परिक्षेत्र कार्यालय उदयपुर लाया गया।

बेदखली की कार्रवाई के दौरान लोगों की भारी भीड़ इक_ा हो गई थी, देखने वालों का हुजूम लगा हुआ था। अतिक्रमणकारी के पुत्र द्वारा सब के सामने भरी भीड़ में वन विभाग के एक स्टॉफ को जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस मामले में वन विभाग द्वारा लिखित में थाना में सूचना देने की बात बताई गई है। इन सबके बावजूद वन अमले ने बेदखली की कार्रवाई की।

 कार्रवाई में उप वन क्षेत्रपाल परिक्षेत्र सहायक अरूण प्रसाद सिंह, वनपाल जुगेश साहू , श्यामबिहारी सोनी, विश्वास दास वैष्णव, रामनाथ राम, वनरक्षक अमरनाथ राजवाड़े, परमेश्वर राम, बसंत राम, भरत सिंह, नन्द कुमार सिंह, सियाराम वर्मा, महेन्द्र राम, धनेश्वर सिंह आरमो कुमार, विष्णु सिंह, ऋषि कुमार रवि, बुधसाय, बिन्देश्वर, हरिशंकर महिला वन रक्षक अंशुमाला एक्का, फूलमनी एवं पुलिस आरक्षक संजीव पाण्डेय अमित विश्वकर्मा, सौरी शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news