कोरिया

झगराखण्ड थाना बना प्रदेश का पहला चाईल्ड फ्रेण्डली थाना
28-Jan-2021 8:12 PM
झगराखण्ड थाना बना प्रदेश का पहला चाईल्ड फ्रेण्डली थाना

  यूनिसेफ स्टेट हेड जकरिया ने किया निरीक्षण   

छत्तीसगढ़ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 28 जनवरी। कोरिया जिले जैसे दूरस्थ जिले में बच्चों और किशोरियों के प्रति बढ़ रहे अपराध में अंकुश लगाने व मासूम पीडि़तों की शिकायत दर्ज कराने के लिए झगराखण्ड थाने में एक आदर्श व्यवस्था कायम की गई, जिसके लिए जिले के पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी बधाई के पात्र हैं। उक्त बातें जिले में एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे यूनिसेफ प्रतिनिधि और छत्तीसगढ़ प्रमुख जॉब जकरिया ने कही।

एमसीसीआर के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में जकरिया ने बताया कि संपूर्ण देश में बच्चों के अधिकारों और उनके प्रति एमसीसीआर से जुड़े पत्रकार  कार्य कर रहे हैं। साथ ही जिले की पुलिस टीम भी बच्चों और किशोरियों के साथ मित्रवत व्यवहार कर रही है जो कि बधाई की पात्र है।

पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि इस प्रकार की नई सोच और व्यवस्था हमारी पुलिस बल की न केवल छवि सुधारेगी, अपितु कार्य क्षमता में उत्साहवर्धन होगा। बच्चों और किशोरियों के उत्पीडऩ  की रोकथाम के लिए तो काफी कानून बनाये गए हैं, लेकिन उसको अंजाम तक पहुंचाना ही उसका सार्थक उद्देश्य होना चाहिए।  कुछ दिनों पूर्व इस क्षेत्र में महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के विरुद्ध अपराध में वृद्धि देखी गई थी जिसे देखते हुए झगराखण्ड थाने को एक आदर्श और चाईल्ड फ्रेंडली बनाया गया।

एमसीसीआर के प्रदेश समन्वयक श्याम बेंडिस ने कहा कि आज का दिन बहुत ही सराहनीय है। बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों के नियंत्रण में चाईल्ड फ्रेंडली झगराखण्ड थाना एक मील का पत्थर साबित होगा जहां बच्चों और किशोरियों के साथ हो रहे दुव्र्यवहार पर त्वरित रूप से न केवल अपराध पंजीबद्ध होगा अपितु निवारण भी हो सकेगा।  कार्यक्रम के दौरान एसडीओपी करण उके, थाना प्रभारी झगराखण्ड विजय सिंह सहित समस्त थाना स्टाफ उपस्थित रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news