बस्तर

राम लखन जानकी की झांकी के साथ निकाली शोभायात्रा
28-Jan-2021 8:57 PM
 राम लखन जानकी की झांकी  के साथ निकाली शोभायात्रा

छत्तीसगढ़ संवाददाता

छिंदगढ़, 28 जनवरी। अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत पूरे सुकमा जिले में गाँव गाँव मे राम भक्तों के द्वारा विहिप के नेतृत्व में  मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण हेतु आग्रह करने शोभयात्रा निकाली जा रही है। इसी तारतम्य में कूकानार में मंगलवार को समस्त रामभक्तों के द्वारा राम, लखन एवं जानकी की झांकी निकाल कर शोभायात्रा निकाली गई ,यह शोभायात्रा कूकानार के डेंगपारा से निकलकर पुलिस थाना होते हुए ठोठापारा से होकर पेदापारा होकर उप सरपंच मुकुंददास के घर से होकर बाजार स्थल से निकलकर दुर्गामाता मंदिर में जाकर समाप्त हुई। इस शोभायात्रा में कूकानार की महिलाओं की संख्या ज्यादा थी साथ ही साथ गाँव के समस्त युवाओं , बच्चों के साथ बुजुर्गों ने भी इस शोभायात्रा में हिस्सा लिया साथ ही साथ आसपास के गाँव कुम्हाररास, कुम्हारपारा के ग्रामीण भी इस शोभायात्रा में शामिल रहे।

जय श्रीराम के नारों से गूंजायमान हो गया कूकानार

शोभायात्रा के दौरान युवाओं ने डीजे की भी व्यवस्था की थी पूरे यात्रा के दौरान युवाओं ने नाच गाकर जयश्रीराम के जमकर नारे लगाए जयश्रीराम के नारों व भजन से पूरा कूकानार भक्तिमय माहौल में रंग गया था।

 हनुमान चालीसा का पाठ

शोभयात्रा की समाप्ति के बाद सभी रामभक्त मां दुर्गा मंदिर पहुंचे जहां पर हनुमानचालीसा का पाठ किया गया एवं मिष्ठान व प्रसाद वितरण भी किया गया। शोभायात्रा के दौरान कुकानार मे बहुत ही भक्तिमय वातावरण देखने को मिला जैसे जैसे झांकी गाँव मे घर घर के सामने से गुजरने लगी महिलाएं राम, लखन, जानकी की झांकी की पूजा करने हेतु घरों से बाहर निकलने लगी, जिसे देखकर एक भक्तिमय माहौल का वातावरण दिखाई दे रहा था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news