नारायणपुर

रक्तदान कर सुभाष चन्द्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मना रहा युवा मोर्चा
28-Jan-2021 9:17 PM
 रक्तदान कर सुभाष चन्द्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मना रहा युवा मोर्चा

छत्तीसगढ़ संवाददाता

नारायणपुर, 27 जनवरी। केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी  जिला अध्यक्ष बृजमोहन देवांगन एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुदीप झा मार्गदर्शन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बंगाल में लगातार शहीद हो रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की स्मृति में भारतीय जनता युवा मोर्चा नारायणपुर के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमे युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बढ़- चढक़र भाग लिया।

 इस अवसर पर जिला  उपाध्यक्ष रतन दुबे, भाजयुमो अध्यक्ष सुदीप झा, रवि साहू, आकाश सिंह ठाकुर, धनेंद्र निषाद, विकी कुमेटी, सूरज साहू, प्रशांत देवांगन, नरेंद्र मेश्राम, सुरेश दुग्गा,   लखन नुरेटि, ने रक्तदान किया।

भाजयुमो जिला अध्यक्ष ने बताया कि आज पश्चिम बंगाल के शहीद काशीनाथ घोष की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता समाज को आगे बढ़ाने एवं रचनात्मक कार्यों में भी आगे रहते हैं हमारी पार्टी का सिद्धांत ही है समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति का विकास। इसी लक्ष्य को लेकर हम हम सब काम करते हैं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस हमारे आदर्श पुरुषों में से एक हैं।जिनकी जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में भाजयुमो ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। ताकि युवाओं उनके संदेश तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा के मार्ग पर चल सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news