बस्तर

सीएम ने किया बस्तर के पहले बांस बाजार का उद्घाटन
28-Jan-2021 9:17 PM
सीएम ने किया बस्तर के पहले बांस बाजार का उद्घाटन

छत्तीसगढ़ संवाददाता

जगदलपुर, 28 जनवरी । गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चांदनी चौक ने बस्तर के पहले बांस बाजार का लोकार्पण किया। इस मौके पर विभिन्न स्व सहायता समूह की महिलाएं और वन अधिकारी मौजूद रहे।

 राष्ट्रीय बांस मिशन योजना के तहत शहर मध्य चांदनी चौक में वन विभाग द्वारा बैम्बू मार्केट (बांस बाजार) विकसित किया गया है। इन चार दुकानों को बांस काड़ी सिलक समूह नानगूर, हीरादई महिला समूह बेंगलुर, महारानी महिला स्व महिला सहायता समूह तथा चांदनी चौक महिला स्व सहायता समूह जगदलपुर की 45 महिला बांस शिल्पियों को स्वरोजगार हेतु आवंटित किया गया है। 25 जनवरी को देर शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समूह की महिलाओं को बांस बाजार की चाबी सौंपी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बांस को गरीबों की लकड़ी कहा जाता है। बांस कला लोकप्रिय है। इसे और सुंदर और सुलभ बनाने की दरकार है ताकि यह जीवनपयोगी के साथ सजावट की वस्तुओं में भी पूरी तरह समाहित हो सके। इस मौके पर हस्तशिल्प बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, सांसद दीपक बैज, सीसीएफ मोहम्मद शाहिद खान, वनमंडलाधिकारी स्टायलो मंडावी, एसडीओ सुषमा जे नेताम, एलएन सोनी आदि मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news