गरियाबंद

आईएसबीएम विवि में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस
29-Jan-2021 6:57 PM
  आईएसबीएम विवि में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

छुरा, 29 जनवरी। आईएसबीएम विश्वविद्यालय में 72वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। ध्वजारोहण विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आनंद महालवार ने किया तथा गणतंत्र दिवस पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

डॉ. बी पी भोल, कुलसचिव, आईएसबीएम विश्वविद्यालय ने कहा कि देश के संविधान निर्माण में डॉ. भीमराव अंबेडकर का विशेष योगदान है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय अधिष्ठाता डॉ. एन के स्वामी ने जय हिंद का नारा लगाया। विश्वविद्यालय के कला एवं मानविकी संकाय विभागाध्यक्ष डॉ. भूपेन्द्र कुमार ने छत्तीसगढ़ी भाषा में संबोधित करते हुए छात्र-छात्राओं को देश के विकास में सभी के योगदान की बात की। तत्पश्चात प्रो. डायमंड साहू एवं पुखराज यादव ने स्वरचित देशभक्ति कविताओं का वाचन किया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेटों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय विभागाध्यक्ष प्रो. ओमप्रकाश वर्मा ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news