गरियाबंद

अमरदास जयंती समारोह में रमन हुए शामिल
30-Jan-2021 5:07 PM
अमरदास जयंती समारोह में रमन हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 30 जनवरी।
अभनपुर क्षेत्र के ग्राम भेलवाडीह में गुरू अमरदास जयंती समारोह में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि बाबा गुरु अमरदास की जयंती का आयोजन पूरे छत्तीसगढ़ के लिए बहुत ही अनूठा आयोजन है,  गुरु अमरदास जी का जन्म माघी पुन्नी के दिन हुआ था और  बाबा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में यह मेला आज बड़े मेला के रूप में आयोजन हो रहा है, यह पूरे छत्तीसगढ़ के लिए खुशी की बात है।

आगे कहा कि छ.ग. में बाबा गुरू घासीदास जैसे संत पैदा हुए, उनका प्रभाव पीढ़ी दर पीढ़ी जीवंत रहेगा। समय के साथ ही उनके मानने वाले उनके उपदेशों को आत्मसात करने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी होना है। उन्होंने कहा कि गिरौदपुरी धाम की प्रसिद्धी जैतखंभ के छोटा या बड़ा होने के कारण नहीं, बल्कि बाबा की जीवनभर की तपस्या की तपोस्थली है। मैंने 15 वर्षों तक मुख्यमंत्री के रूप में जनता की सेवा की, यह सब कुछ महान संत बाबा के आशीर्वाद से ही मिला है। 

कार्यक्रम को पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज अजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय, पूर्व संगठन मंत्री रामप्रताप सिंह, रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष अभिनेष कश्यप आदि ने संबोधित किया। 

कार्यक्रम में अभनपुर जनपद उपाध्यक्ष राजू बारले, जिला पंचायत सदस्य खेमराज कोसले, किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री युधिष्ठिर चंद्राकर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दुलारी चतुर्वेदानी, नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल, सतनामी समाज अभनपुर परिक्षेत्र अध्यक्ष राधाकृष्ण टंडन, जनपद सदस्य राजेश साहू, कार्यक्रम संचालक राजेन्द सिन्हा, धनाऊ बारले, अध्यक्ष छबि महिलांग, उपाध्यक्ष योगिराज बारले, मनोज डहरिया, भागी बारले, कमल यादव, नरेंद्र बारले, विशेष अतिथि श्याम नारंग, चंद्रकुमार पाटिल, चेतनदास बारले, अरविंद पात्रे, जिला महामंत्री संचित तिवारी, लौटन गिलहरे, गौरव शर्मा, संतोष शुक्ला, वरुण राठी, सुनील प्रसाद, सागर साहू, राजा राय, विष्णु शर्मा, इंद्रकुमार साहू, नीलकमल गिलहरे, संगीता शर्मा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news