सूरजपुर

सेवानिवृत्त शिक्षक को दी विदाई, अनुभवों को किया साझा
30-Jan-2021 8:28 PM
सेवानिवृत्त शिक्षक को दी विदाई, अनुभवों को किया साझा

भैयाथान, 30 जनवरी। शासकीय माध्यमिक शाला बसकर में  सेवानिवृत्त प्रधान अध्यापक एस एन मिश्रा को पूरे संकुल केन्द्र बड़सरा व नागरिकों की ओर से भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह के मुख्य अतिथि स्वयं सेवानिवृत्त प्रधान पाठक एस एन मिश्रा, विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य सुनील साहू, विशेष आमंत्रित अतिथि बसकर सरपंच ललिता सिंह व

पूर्व सरपंच जगनारायण सिंह, शिक्षा समिति अध्यक्ष हीरा सिंह के आतिथ्य में संपन्न हुआ। विद्यालय के बच्चों के द्वारा फूल वर्षा करते हुए अतिथियों को मंचासीन कर गायत्री परिवार के वंश गोपाल यादव के टीम के द्वारा वादन एवं गायन के साथ उनका अभिनंदन किया।

               संकुल बड़सरा के विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षक शिक्षिकाओं, बच्चे, पालक, शिक्षा समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों ने अतिथियों एवं सेवानिवृत्त प्रधान पाठक एसएन मिश्रा को पुष्प माला से आत्मीय अभिनंदन और स्वागत किया। कार्यक्रम में रविंद्र दुबे ने सेवानिवृत्त शिक्षक के जीवन पर प्रकाश डाला।

शिक्षक के के साहू ने कहा कि एस एन मिश्रा बहुमुखी प्रतिभा एवं व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति हैं। जनपद सदस्य सुनील साहू ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र से जुड़े रह कर सरल मृदुभाषी व्यवहार के साथ लोगों के बीच अपनी सादगी पूर्ण जीवन के लिए अलग पहचान बनाई है। उनका उच्च एवं आदर्श विचार तथा मैत्रीपूर्ण व्यवहार लोगों को प्रभावित करता रहा है।  कार्यक्रम को श्रीकांत द्विवेदी, कमला कुशवाहा व रामेश्वर सिंह ने भी संबोधित किया।

सेवानिवृत्त शिक्षक एसएन मिश्रा ने अपने शैक्षिक जीवन के बिताए पलों को स्मरण करते हुए कहा कि यह पल मेरे लिए अमूल्य है। बच्चों, पालकों और शिक्षकों के बीच बिताए पल मुझे जीवन पर्यंत याद रहेंगे। बच्चों से बिछडऩा  दुखद है क्योंकि इनके बीच हम अपने दुख भी भूल जाते थे। आप सभी के आदर प्यार का ऋणी रहूंगा।

 शिक्षक शिवम गोस्वामी ने मंचासीन अतिथियों का अभिनंदन करते हुए आभार प्रदर्शन किया और कहा कि बच्चों के साथ हमें भी पिता तुल्य सहयोगात्मक अधिगम को प्रदर्शित करते रहे हैं। अध्यापन में हमेशा बच्चों की आने वाली व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक समस्याओं का सहजता के साथ समाधान करते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा तत्पर रहे हैं।

विदाई समारोह में सेवानिवृत्त प्रधान पाठक को विद्यालय परिवार, संकुल के शिक्षक,माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला शिक्षकों व बसकर के छात्र-छात्राओं  के द्वारा अपनी-अपनी संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया।

इस दौरान शिक्षक अनिल सिंह दिल मोहम्मद अंसारी संधारी देवांगन धनी सिंह कुलदीप सिंह तरुण सिंह राजकुमार कुशवाहा जागेश्वर सिंह शिव कुमारी सिंह प्रमोद तिवारी शिवनाथ सिंह नरेंद्र साहू काली प्रसाद सिंह महेश प्रताप सिंह शैलेश साहू ज्योति गोस्वामी सहित शिव कुमार पाण्डेय,बसंत देवांगन, संजय कुर्रे रामलाल राजवाड़े, जयप्रकाश जयसवाल, बाल साय सिंह, अवध कुर्रे रामेश्वर सिंह, योगेंद्र पांडे सहित काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news