दन्तेवाड़ा

गांधी की पुण्यतिथि पर 2 ईनामी नक्सली सहित 16 का नक्सल समर्पण
30-Jan-2021 9:36 PM
गांधी की पुण्यतिथि पर 2 ईनामी नक्सली सहित 16 का नक्सल समर्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरंदुल, 30 जनवरी।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गांधीजी के अहिंसावादी सिद्धांतों से प्रभावित होकर 2 ईनामी सहित 16 नक्सलियों ने किरंदुल थाने में आकर आत्मसमर्पण किया।

दंतेवाड़ा जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान ‘लोन वर्राटु’ घर वापस आइये के तहत शनिवार को 2 ईनामी नक्सली सहित 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। 

एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के अनुसार आत्मसमर्पित नक्सली भैरमगढ़ मलांगिर एरिया कमेटी के मिलिशिया कमांडर मडक़ाम हुर्रा व डीकेएमएस अध्यक्ष हूंगा पर एक-एक लाख का ईनाम घोषित था। समाज की मुख्यधारा से जुडऩे के बाद इनका कहना है कि नक्सली संगठन के खोखले विचारधारा छोडक़र समाज की मुख्यधारा में शामिल हो रहे हंै। 

डॉ. पल्लव ने कहा कि नक्सली संगठन में सक्रिय माओवादियों से आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवनयापन करने के लिए लगातार आह्वान कर अपील किया जा रहा है। इसी आह्वान पर माओवादी मुख्यधारा से जुड़ कर समाज के विकास में सहयोग करेंगे। छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण के बाद माओवादियों को 10-10 हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि दिया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव, डीआईजी विनय कुमार सिंह, राजीव तिवारी, चंद्रशेखर डब्ल्यू आर जोसवा कमांडेंट 23 बटालियन, यू किरण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राजेंद्र जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, देवांश सिंह राठौर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी किरंदुल, एसपी अमर सिदार, आशारानी एवं थाना प्रभारी डीके बड़वा आदि मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news