बलरामपुर

कांग्रेस विधायक बृहस्पति का आरोप
31-Jan-2021 8:51 PM
कांग्रेस विधायक बृहस्पति का आरोप

  रास सांसद नेताम ने उनकी मृत्यु व मुख्यमंत्री बनने के लिए कराया तांत्रिक यज्ञ   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 31 जनवरी। बलरामपुर-रामानुजगंज जिला के रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम उन्हें मारने व नुकसान पहुंचाने के लिए तंत्र क्रिया का पूजा कराए हंै। सेंदूर नदी किनारे मिर्ची से यज्ञ करने व 7 बकरों की बलि देने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी कहा कि वे उन्हें चुनाव में हराकर विधायक व छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। विधायक के इस आरोप पर नेताम ने कहा कि भगवान उनको सद्बुद्धि दे, अब मैं इसमें क्या कह सकता हूं। हर बार प्रार्थना में ईश्वर से बृहस्पति सिंह के लिए सद्बुद्धि माँगता हूं लेकिन पता नहीं ईश्वर उनसे क्यों नाराज़ है, वह बुद्धि तक नहीं देता है।

गौरतलब है कि रामानुजगंज सीट से परंपरागत विरोधी बृहस्पति सिंह और राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम के बीच नोकझोंक कई दिनों से जारी है। अभी कुछ दिन पहले विधायक बृहस्पति सिंह ने रामानुजगंज के दो प्रशासनिक अधिकारियों के गुमशुदा होने व उनका पता बताने वाले को इनाम देने का मैसेज सोशल मीडिया में वायरल किया था। जिस पर नेताम ने उनकी मानसिकता को लेकर प्रश्न चिन्ह उठाया था। इस मामले को थमे कुछ दिन ही हुआ था कि बृहस्पति सिंह ने रामानुजगंज के समीप सेंदूर नदी तट के किनारे संपन्न हुए यज्ञ को लेकर नेताम पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोग सनातन धर्म को मानते हैं, यज्ञ में बलि का प्रयोग नहीं होता, लेकिन यह जो यज्ञ हुआ, उसमें बकरे की बलि दी गई और हवन में मिर्च का प्रयोग हुआ। यह तंत्र पूजा है, मेरी मौत मेरा नुक़सान चाहते हैं लेकिन सबसे बड़ा बाबा तो जनता है, मुझे उसका आशीर्वाद है मुझे कुछ नहीं होगा।

श्री नेताम ने कहा कि विधायक का यह बयान आधारहीन है। काफी बड़ा यज्ञ हुआ इसमें हजारों लोग शामिल हुए। विधायक बृहस्पति सिंह के मित्र चिंतामणि भी इस यज्ञ में शामिल हुए थे तो क्या जो आशंका बृहस्पति सिंह जता रहे हैं वह चिंतामणि को लेकर भी है क्या। विधायक बृहस्पति सिंह द्वारा दिया गया बयान सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है,अब तक हजारों लोग इसे देख चुके हैं व शेयर कर चुके हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news