दन्तेवाड़ा

खड़े ट्रक को ठोकर मारते मकान में जा घुसी ट्रक, 2 मौतें, 80 घायल
31-Jan-2021 9:02 PM
 खड़े ट्रक को ठोकर मारते मकान में  जा घुसी ट्रक, 2 मौतें, 80 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 31 जनवरी। आज दोपहर बचेली नगर से करीब 20 किमी दूर नकुलनार में तेज रफ्तार ट्रक खड़े ट्रक को ठोकर मारते हुए मकान में जा घुसी, जिससे 2 की मौत और 80 घायल हो गए, जिसमें एक की हालत गंभीर है।

नकुलनार के थाना चौक के पास की यह घटना है। यहां एक ट्रक पहले से खड़ी होती है, तभी पीछे से दूसरी ट्रक टक्कर मारते मकान में घुस गई। ग्राम बड़े गुडरा, हिड़मा मुंडा, टिकनपाल के ग्रामीणों को दन्तेवाड़ा में सीएम कार्यक्रम में शामिल कराने ट्रक से ले जाया जा रहा था। जस घटना में करीब 80 लोग घायल हुए हैं। घटना की जनाकारी लगते ही तत्काल वहां एम्बुलेंस पहुँची।

एसडीएम ने बताया कि करीब 29 घायलों को किरन्दुल के परियोजना अस्पताल में है  और करीब 52 घायलों को बचेली के अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस दुर्घटना के एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, वहीं एक व्यक्ति को किरन्दुल अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। इन घायलों में कुछ बच्चे भी हंै जिनकी उम्र 12 से 15 वर्ष की है। मामला कुआकोंडा थाना क्षेत्र का है। मामूली घायलों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर उनके ग्राम एम्बुलेंस से भेजा भी जा रहा है।

 इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है कि ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी।

नकुलनार थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक चालक का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, वह बोलने की स्थिति में नहीं है। उक्त चालक पर कार्रवाई होगी।

 एसडीएम प्रकाश भारद्वाज अपोलो अस्पताल पहुंचकर घायलों के बारे में जानकारी ली। तेंदूपत्ता संग्राहक सहायता राशि के तहत मृतक के परिजनों को 2 लाख की सहायता राशि   दी जाएगी।

जनाकारी लगते ही भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अटामि, नन्दलाल मुडामि, कमला विनय नाग, बचेली मंडल अध्यक्ष सुमित सरकार अस्पताल पहुकर घायलों का हाल जाना और सरकार से मुआवजा की मांग करने की बात कही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news