दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी में नौकरी लगाने के नाम पर 57 लोगों से लाखों की ठगी, बंदी
31-Jan-2021 9:03 PM
एनएमडीसी में नौकरी लगाने के नाम पर 57 लोगों से लाखों की ठगी, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

.बचेली, 31 जनवरी। एनएमडीसी नगरनार में नौकरी लगाने के नाम पर 57 लोगों से लाखों की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार 29 जनवरी 2021 को प्रार्थी विजय भोगामी थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 12 अगस्त 2018 को सुदर्शन पाणी, प्रार्थी विजय भोगामी के घर आया और नगरनार एनमएडीसी में जान पहचान होने की बात बोलकर नौकरी लगाने के नाम पर 21 अगस्त 2018 को प्रार्थी एवं उसके 2 भाईयों से प्रार्थी के घर आरईएस कालोनी में कुल 4 लाख 50 हजार रूपये आरोपी सुदर्शन पाणी द्वारा ले लिया गया। लंबे समय तक कोई नौकरी नहीं लगने पर प्रार्थी अपना दिया हुआ पैसा वापस मांगने सुदर्शन पाणी के घर गया तो सुदर्शन पाणी अपने साथी नरेन्द्र चौधरी व संजय दयाल से मिलवाया जो बोले कि एनएमडीसी नगरनार में नौकरी लग जाएगी एवं नौकरी नहीं लगेगा तो पैसा वापस कर देंगे कहकर आश्वासन दिया किन्तु प्रार्थी को बाद में पता चला कि उक्त तीनों आरोपियों द्वारा बचेली के अन्य लोगों से भी एनएमडीसी नगरनार में नौकरी के नाम झांसा देकर पैसा लिये हैं किन्तु किसी का नौकरी नहीं लगा है और न ही वो लोग पैसा वापस कर रहे है। नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लेकर धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट पर थाना बचेली में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में आरोपी सुदर्शन पाणी को 30 जनवरी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर प्रार्थी एवं उसके भाईयों तथा अन्य कुल 57 लोगों से कुल 95,35,000/-रूपये लेकर अपने साथियों नरेन्द्र, चौधरी व संजय दयाल के साथ मिलकर प्रार्थी व पीडि़तों को फर्जी नियुक्ति व मेडिकल पत्र, फर्जी सील लगाकर हस्ताक्षर कर नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करना स्वीकार करने पर आरोपी सुदर्शन पाणी को धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के तहत गवाहों के समक्ष मेमोरेंडम कथन लिया जाकर आरोपी से 2 नग सील, 4 नग नियुक्ति पत्र, 2 नग मेडिकल परीक्षण हेतु पत्र को गवाहों के समक्ष जब्त किया गया है।

 प्रकरण के अन्य आरोपी नरेन्द्र चौधरी एवं संजय दयाल के विरूद्ध थाना कोतवाली जगदलपुर में एनएमडीसी नगरनार में भी नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने पर अपराध कायम कर जगदलपुर पुलिस द्वारा आरोपियों नरेन्द्र चौधरी व संजय दयाल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड लिया गया है। उक्त आरोपी नरेन्द्र चौधरी, संजय दयाल तथा सुदर्शण पाणी का न्यायालय से पृथक से पुलिस रिमांड प्राप्त कर थाना बचेली क्षेत्र के अन्य लोगों के साथ भी की गई धोखाधड़ी के संबंध में पूछताछ की जानी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news