गरियाबंद

बच्चों को पिलाई पोलियो खुराक
01-Feb-2021 4:49 PM
बच्चों को पिलाई पोलियो खुराक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 1 फरवरी।
प्लस पोलियो अभियान के तहत नगर के वार्ड नं 20 एवं 21 में विधायक प्रतिनिधि रामा यादव ने नवजात शिशु को पोलियो खुराक पिलाकर अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा 5 वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों को पोलियो समाप्त होने तक हर वर्ष दिसम्बर और जनवरी में ओरल पोलियो की दवा 2 बूंद दी जाती है। यह अभियान सफ ल सिद्ध हुआ है। भारत में पोलियो माइलिटिस की दर में काफी कमी आई है। सभी अपने 5 वर्ष आयु तक के बच्चों को नजदीकी पोलियो केंद्र ले जाकर 2 बून्द पोलियो की खुराक जरूर पिलाएं और पोलियो मुक्त भारत बनाने में अपनी जिम्मेदारी निभाये। 

इस मौके पर पार्षदद्वय अजय साहू, पद्मनी सोनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सावित्री सोनी, ललिता सेन, मितानिन सोहनी साहू नम्रता साहू, पालकगण अमित कौशिक, दयाराम साहू, छबिराम साहू, अनुपम साहू, नीरा बाई साहू, यादराम धु्रव आदि लोग उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news