दन्तेवाड़ा

ठेका मजदूरों के वेतन भुगतान में विलंब, इंटक का प्रदर्शन
01-Feb-2021 9:04 PM
  ठेका मजदूरों के वेतन भुगतान में विलंब, इंटक का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 1 फरवरी। एनएमडीसी में कार्यरत मजदूर संगठन मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) ने ठेका मजदूरों के वेतन भुगतान में व्याप्त अव्यवस्था को लेकर सोमवार को सीएमसी विभाग के अधिकारियों का घेराव किया।

ज्ञात हो कि ठेकेदारों द्वारा ठेका श्रमिकों को वेतन भुगतान में 2 से 3 महीने के विलंब की लगातार  मिल रही शिकायतों के बाद सोमवार को यूनियन के महामंत्री आशीष यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में  सदस्यों ने विभाग का घेराव कर नारेबाजी की। मामले को तूल पकड़ता देख अधिकारियों ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद अधिशासी निदेशक द्वारा यूनियन के प्रतिनिधिमंडल को शाम तक भुगतान किये जाने के आश्वासन  के बाद यूनियन के पदाधिकारी वापस लौटे।

इससे पूर्व इस मुद्दे को लगातार यूनियन द्वारा प्रबंधन के समक्ष उठाए जाने तथा सहायक श्रम आयुक्त को शिकायत किये जाने के बावजूद अधिकारियों की लापरवाही की वजह से वेतन भुगतान में विलंब हो रहा था। अंतत: यूनियन के दबाव में शाम तक भुगतान की बात कही गई। जिससे ठेका मजदूरों में हर्ष व्याप्त है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news