गरियाबंद

यह मात्र धन संकलन ही नहीं, जन संकलन का कार्य-चंद्रशेखर
02-Feb-2021 4:35 PM
यह मात्र धन संकलन ही नहीं, जन संकलन का कार्य-चंद्रशेखर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 फरवरी।
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र में मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण टोली पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू के रायपुर निवास पहुंची। जिसका स्वागत करते हुए श्री साहू ने कहा कि हम सभी लोगों के लिए सौभाग्य की बात है कि हम लोग इस ऐतिहासिक भव्य मंदिर निर्माण के पुनीत कार्य को देख रहे हैं व इसमें गिलहरी, वानर और जटायु की भांति अपनी क्षमता अनुसार सहभागिता दर्ज कर रहे हैं। लगभग 500 वर्षों के संघर्ष और बलिदान के बाद यह स्वर्णिम क्षण हम सभी के जीवन में आया है। प्रभु श्रीराम जी के संदेश व प्रगति के मार्गों को घर-घर तक पहुंचाना है। प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण में अपनी क्षमता अनुसार योगदान देकर हम लोग आने वाली पीढ़ी के लिए एक आदर्श बन सकते हैं।

श्री साहू जी ने कहा कि यह मात्र धन संकलन ही नहीं, जन संकलन का कार्य है। आज पूरा देश प्रभु श्रीराम के नारों से गूंज रहा है व देश का वातावरण राममय हो गया है। इस पुनीत कार्य को अपनी जिंदगी में उत्सव के रूप में मनाएं एवं संकल्प लें कि हम लोग आने वाले समय में प्रभु श्रीराम के बताए हुए मार्ग पर चलकर अपने राष्ट्र को उन्नति के शिखर पर पहुंचाएंगे। टोली में वार्ड के पार्षद, समर्पण अभियान प्रमुख एवं वरिष्ठ व युवा कार्यकर्ता शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news