गरियाबंद

महानदी बचाओ अभियान समिति ने की कुलेश्वर मंदिर परिसर एवं नदी की सफाई
02-Feb-2021 5:41 PM
महानदी बचाओ अभियान समिति ने की कुलेश्वर मंदिर परिसर एवं नदी की सफाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 फरवरी।
महानदी के संरक्षण एवं संवर्धन तथा प्रकृति की रक्षा के लिए समर्पित सामाजिक संस्था महानदी बचाओ अभियान समिति एवं वाईएसएस टीम के संयुक्त बैनर तले स्वयंसेवकों के द्वारा अंचल के प्रसिद्ध देवालय श्री कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर एवं उसके आसपास नदी की साफ सफाई की गई।

 पिछले दिनों पौष पूर्णिमा छेरछेरा पर्व के अवसर पर श्री कुलेश्वर मंदिर एवं नदी में श्रद्धालुओं का मेला लगा हुआ था। नगर सहित दूरदराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। 
उनके द्वारा फैलाई गई गंदगी, कूड़ा करकट, प्लास्टिक के थैले एवं अपशिष्ट पदार्थों को समिति के सदस्यों के द्वारा एक जगह एकत्रित कर नगर पालिका परिषद के स्वच्छता वाहन में भेजा गया। इस स्वच्छता अभियान में महानदी बचाओ अभियान समिति के कार्यकर्ता गण तुकाराम कंसारी, अजय गोयल, कौशल अग्रवाल, अभिजीत चौधरी, संभव बाफना, प्रतीक शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news