गरियाबंद

स्वास्थ्य एवं रोजगार का बंपर बजट - रूपसिंग
03-Feb-2021 4:42 PM
स्वास्थ्य एवं रोजगार का बंपर बजट - रूपसिंग

राजिम, 3 फरवरी। सामाजिक कार्यकर्ता एवं कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग रूपसिंग साहू ने केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा बजट आबंटन में बढ़ोतरी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह कदम देश में सभी के लिए चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएगा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और आर्थिक गति बढ़ेगी। 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021-22 के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र की खातिर 223846 करोड़ रुपए की बजटीय आबंटन का प्रस्ताव रखा है। मौजूदा वित्त वर्ष में यह आवंटन 94,452 करोड़ रुपए का है और अगले वित्त वर्ष के लिए इसमें 137 प्रतिशत इजाफा किया गया है। साल 2021-22 के लिए स्वास्थ्य सेक्टर को 2.23 लाख करोड़ रुपए आबंटित होंगे। कॉविड वैक्सीन के लिए साल 2021-22 के लिए 35 हजार करोड़ रुपए रखे गए हैं अगर जरूरत पड़ी तो और आबंटित किया जाएगा। केंद्र की नई योजना प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वास्थ्य भारत योजना लॉन्च की जाएगी। इस योजना पर 6 वर्षों में करीब 64180 करोड़ खर्च होगा वित्त वर्ष 2021-22 में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण पर 223846 करोड़ खर्च होंगे। युवाओं के लिए इस बजट में चार बड़े आकर्षण हैं। यह बजट सभी वर्गों को राहत देने वाला बजट है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news