नारायणपुर

समय सीमा के आवेदनों का करें शीघ्र निराकरण
03-Feb-2021 9:04 PM
   समय सीमा के आवेदनों का करें शीघ्र निराकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नारायणपुर, 3 फरवरी। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने कल कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक लेकर समय सीमा के आवेदनों की गहन समीक्षा करते हुए उनके शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों कहा कि समय सीमा के सभी आवेदनों का समय पर गुणवत्तापूर्वक निराकरण करें। कलेक्टर ने कहा कि जिला स्तर पर विभिन्न विभागों की समितियों का गठन किया गया है। इन सभी समितियों की बैठक आयोजित करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा इन समितियों की पिछली बैठक, कार्यवाही विवरण एवं पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने यह भी कहा कि सभी विभाग रिक्त पदों की जानकारी उनकी योग्यता आदि की विस्तृत जानकारी जिला कार्यालय में देवें।

बैठक में विभिन्न विभागों की गतिविधियों की समीक्षा की गयी। इसके तहत् कलेक्टर ने मनरेगा, कृषि, वन, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास सहित अन्य विभागों के विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नारायणपुर जिला आंकाक्षी जिलों में शामिल है। आकांक्षी जिलों के लिए निर्धारित सूचकांकों को इम्प्रूवमेंट करने के लिए कार्य योजना बनाकर संबंधित विभाग कार्य करना सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि इन विभागों के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, कृष्,ि आधारभूत संरचना, कौशल विकास इत्यादि इंडेक्स शामिल है।

बैठक में जिला कोषालय अधिकारी ने सेवा निवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों की निराकरण की जानकारी दी। उन्होंने आगामी 6 माह में सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों की सूची तैयार कर विभागों को प्रेषित करने की बात कही। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि जिन विभागों के कर्मचारी आगामी 6 माह में सेवा निवृत्त होने वाले हैं, उनके पेंशन प्रकरणों की कार्यवाही तत्काल प्रारंभ कर दी जानी चाहिए, ताकि उनकी सेवा निवृत्त के तिथि पर उनके स्वत्वों के निर्धारण के साथ पेंशन भुगतान की कार्यवाही प्रारंभ की जा सकेगी। इसके लिए उन्होंने चेक लिस्ट विभागों को प्रेेषित करने के लिए कहा है। बैठक में यह भी बताया गया कि पेंशन प्रकरणों की तैयारी के लिए आगामी 6 फरवरी को दोपहर 12 बजे जिला कार्यालय में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राहुल देव, डीएफओ श्री खुंटे, एसडीएम  दिनेश कुमार नाग, डिप्टी कलेक्टर गौरीशंकर नाग, धनराज मरकाम, वैभव क्षेत्रज्ञ,  निधि साहू के अलावा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news