गरियाबंद

राजकीय पशु वनभैंसा प्रिंस की तबियत बिगड़ती जा रही है
04-Feb-2021 5:06 PM
राजकीय पशु वनभैंसा प्रिंस की तबियत बिगड़ती जा रही है

असम से डॉक्टर और विशेषज्ञों की टीम बुलाने की तैयारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 4 फरवरी।
उदंती अभ्यारण्य में प्रिंस नामक वनभंैसा की उम्र लगभग 11 वर्ष के आसपास है। इस वनभैंसा की तबियत इन दिनों कुछ ज्यादा ही खराब हो चली है। 

मिली जानकारी के अनुसार, प्रिंस वनभैसा के एक आंख में लगभग दो वर्षों से इंफेक्शन के चलते उन्हें एक आंख से दिखाई नहीं दे रहा था लेकिन पिछले 6 माह से उसके दूसरे आंख में भी इंनफेक्शन के चलते आंख दिखना बंद हो गया। यह वनभैंसा अचानक चरते चरते गिर पड़ता था, जिसकी जानकारी ग्रामीण सुत्रों से वन विभाग को मिलने के बाद उदंती अभ्यारण्य में ग्राम जुंगाड के नजदीक बनाए गए नए बाड़े में इस वनभैंसा प्रिंस को रखकर उसका वन विभाग द्वारा देखरेख किया जा रहा है।

पिछले 6 माह से लगातार डॉक्टरों की टीम इस प्रिंस वनभैसा के आंख के इलाज कर रहे है, लेकिन अभी तक वन विभाग को इसके आंख को ठीक करने में सफलता नहीं मिली है और तो और अब वनभैंसा को बाड़े में रखने से और आंख नहीं दिखने के कारण चारा चरने खाने-पीने में असहज हो चला यह वनभैसा प्रिंस दिन ब दिन कमजोर होता जा रहा है, जिसके चलते उसकी तबियत बिगडती जा रही है। 

एक सप्ताह पहले जिला पंचायत वन सभापति धनमती यादव ने भी इस प्रिंस वनभैंसा का हाल जानने उदंती पहुंची थी और उन्होंने वन विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा था कि इस वनभैंसा के इलाज में वन विभाग लापरवाही बरत रहा है जिसकी शिकायत वनमंत्री मोहम्मद अकबर और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से करने की बात कही थी। 

वन विभाग द्वारा उदंती अभ्यारण्य में पिछले 6 माह से प्रदेश के डॉक्टरों से प्रिंस का आंख का इलाज करवाया जा रहा है लेकिन इसमें अभी तक कोई खास सफलता नहीं मिलने से अब वन विभाग द्वारा असम से प्रिंस के इलाज के लिए डॉक्टर और विशेषज्ञों की टीम बुलाने की तैयारी किया जा रहा है। वन विभाग सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वनमंत्री मोहम्मद अकबर को प्रिंस वनभैसा के स्थितियों से क्षेेत्र की जनता ने अवगत कराया है। जल्द ही इस भैसे की ईलाज में विभाग कोई बड़ी फैसला ले सकती है ।

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक आयुष जैन ने चर्चा में बताया कि प्रिंस वनभैंसा के दोनों आंख में इन्फेंक्शन के चलते विभाग द्वारा इलाज करवाया जा रहा है और आगे भी इलाज जारी रहेगी। बेहतर से बेहतर उपचार की कोशिश जारी है। उन्होंने कहा कि वनभैंसा प्रिंस अभी पूरी तरह स्वास्थ्य है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news