बिलासपुर

नाले की जमीन पर कब्जा कर मकान
04-Feb-2021 5:09 PM
नाले की जमीन पर कब्जा कर मकान

शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड  (कोटा), 4 फरवरी।
कोटा-बिलासपुर मुख्य मार्ग ग्राम पंचायत कलारतराई अंतर्गत मौहारखार अमने मोड़  मेन रोड में बने बड़े नाला छोटे झाड़ के जंगल के जमीन को कब्जा करके मकान बनाने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि तहसील में 15 दिन बाद शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

शिकायतकर्ता का कहना है कि नाला के जमीन में अवैध कब्जा करने से भविष्य में आसपास रहवासियों को भारी परेशानियों का सामना पड़ सकता हैं क्योंकि बरसात के पानी सीधे बह नहीं सकता और वहीं बरसात के पानी जाम हो सकता हैं।
इस संबंध में कोटा तहसीलदार रिचा सिंह ने कहा कि मैं दिखवाती हूँ। कलारतराई पटवारी मेघा शर्मा ने कहा निरीक्षण स्थल में ंजाकर ंऔर देखकर कार्रवाई करेंगे। 

शिकायतकर्ता अनिता जगत ने कहा कि नाला के जमीन व छोटे झाड के जंगल अवैध रूप कब्जा करके व बरसाती नाला को जाम कर मकान बनाया जा रहा है। तहसील में 15 दिन बाद शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news