गरियाबंद

केंद्र सरकार का आम बजट निराशाजनक-आकाश
04-Feb-2021 5:11 PM
 केंद्र सरकार का आम बजट निराशाजनक-आकाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 4 फरवरी।
गरियाबंद जिले के युवा अधिवक्ता ,सामाजिक कार्यकर्ता, कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश सचिव आकाश दीक्षित ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि केन्द्र सरकार का 2021 का बजट निराशाजनक है। आम बजट से देशवासियों को काफी उम्मीदें थीं। लेकिन इस बजट से आमजन को भारी निराशा हुई है।

दीक्षित ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए आगे कहा, कोरोना के कारण रोजगार पर गहरा संकट आया है। कोरोना महामारी के बाद बड़ी संख्या में युवा वर्ग को नौकरियों से हाथ धोना पड़ा है और युवा वर्ग के रोजगार को ले कर इस बजट में कुछ नहीं है। कई वर्षों से पुरानी घोषणाओं को इस बजट में दोहराने का काम किया है। 

इस बजट में गरीब और मध्यम वर्ग के लिए कुछ भी न होने का जिक्र करते हुए आकाश ने कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग के लिए कुछ नहीं है। आयकर में छूट की उम्मीद थी लेकिन छूट नहीं बढ़ाई गई। यह महँगाई बढ़ाने वाला बजट है। पेट्रोल डीजल रसाई गैस की कीमतों को देखते हुए इस बजट में कोरोना के हालात के बीच में भारी राहत की उम्मीद थी, लेकिन देश की जनता को फिर ठगा गया। यह बजट पूरी तरह से आमजन विरोधी और निराशाजनक है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news