सूरजपुर

जनसमस्या निवारण शिविर में 111 आवेदन, ज्यादातर वन अधिकार पट्टा के
04-Feb-2021 7:52 PM
जनसमस्या निवारण शिविर में 111 आवेदन, ज्यादातर वन अधिकार पट्टा के

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 4 फरवरी। सूरजपुर जिले के विकासखंड भैयाथान के ग्राम बैजनाथपुर ल में आज ग्राम स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्राप्त 111 आवेदनों में से 19 आवेदनों का शिविर स्थल में ही निराकरण किया गया। शेष आवेदनों के निराकरण के लिए समय-सीमा दी गई। सबसे ज्यादा आवेदन पीएचई विभाग 27 राजस्व विभाग को 21, खाद्य विभाग को 21, विद्युत विभाग को 12, पीएचई को 9 तथा शिक्षा विभाग को 1, प्रधानमंत्री आवास 7, कृषि विभाग 6, मनरेगा 3, समाज कल्याण विभाग 8 स्वास्थ्य विभाग 1 आवेदन प्राप्त हुए।शिविर में क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े की उपस्थिति में ग्राम स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आज सम्पन्न किया गया।

बैजनाथपुर ल के हाई स्कूल प्रांगण में ग्राम स्तरीय शिविर में विकाशखण्ड स्तरीय अधिकारियों-कर्मचारियों के द्वारा बारी-बारी से राज्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए स्टाल लगाया गया, जिसमें ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित किया गया तथा अधिकारियों ने मंच के माध्यम से उसके विभागों से प्राप्त आवेदन पत्रों और उन पर की गई कार्रवाई के बारे में भी जानकारी दी।

वही क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हमारी सरकार के द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं और इनके माध्यम से अब घर तक पहुंचकर भी ग्रामीणों को लाभान्वित किया जा रहा है। शिविर के माध्यम से ग्रामीणों की अधिकांश समस्याओं का निराकरण मौके पर ही हो जाता है। उन्हें जिला व विकासखंड कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती।

उन्होंने कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं लाभ मिले, इसके लिए अधिकारी-कर्मचारी भी सदैव तत्पर रहते हैं। उन्होंने सभी ग्रामीणों को अधिक से अधिक संख्या में शिविर में उपस्थित होकर लाभ उठाने की अपील की है। श्री राजवाड़े ने आगे कहा कि इस शिविर में ज्यादातर आवेदन वन अधिकार पट्टा के प्राप्त हुए हैं जिसपर उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए तत्काल इन सभी आवेदनों को जांच कर पात्र व्यक्ति को पट्टा वितरण किया जाए,इस शिविर के माध्यम से जानकारी मिली है कि कई महीनों से लोगों को पेंशन नही मिला हैऔर रोजगार  गारंटी के तहत किये गए मजदूरी की भुगतान भी कई महीनों से लंबित पड़े जिससे लोगों को समस्या उतपन्न हो रही है। इसको लेकर शीघ्र निराकरण करने की बात कही गई है।

इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस रावेंद्र सिंह,जिला पंचायत सदस्य दुर्गा सारथी,ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष नूर आलम,अजा जिला अध्यक्ष संतोष सारथी,अजय प्रताप सिंह, अवधेश गुर्जर,ओडग़ी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गौतम कुशवाहा,आशीष प्रताप सिंह,  राहुल सिंह, विकास गुप्ता, शांतनु सिंह,दिनेश केवर्ट,एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत,तहसीलदार प्रतीक जायसवाल, जनपद सीईओ आर बी तिवारी, बीईओ फुलसाय मरावी, कृषि विस्तार अधिकारी नरेंद्र रक़्शेल,एसडीओ राजेश कुजूर, कार्यक्रम अधिकारी विजय एक्का,समिति प्रबंधक सनलित कुशवाहा, रूप लाल ठाकुर, हनुमान प्रसाद दुबे, अनीस पन्द्रे,सीमा रवि,मीरा कुरील सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news