दन्तेवाड़ा

सीआईएसएफ के नए महानिदेशक का बचेली-किरंदुल दौरा
04-Feb-2021 9:09 PM
सीआईएसएफ के नए महानिदेशक का बचेली-किरंदुल दौरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 4 फरवरी।  केन्द्रीय औघोगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के नए महानिदेशक सुबोत जयसवाल आईपीएस  4 फरवरी, गुरूवार को दंतेवाड़ा के एनएमडीसी की दोनों परियोजना बचेली व किरंदुल के दौरे पर पहुॅचे। केन्द्रीय विद्यालय मैदान में हेलीपैड में उतरने के बाद बचेली गेस्ट हाउस पहुंचे। जहां परियेाजना के अधिशासी निदेशक एके प्रजापति द्वारा स्वागत किया।

सीआईएसएफ बैरक में गार्ड ऑफ ऑनर के बाद शहीद जवानों को श्रद्वांजलि दी। सभी जवानों से मुलाकात उनका हालचाल जाना। इसके बाद एनएमडीसी की खनन क्षेत्र, आकाशनगर जाकर अवलोकन किये। इसके बाद वे किंरदुल के लिए रवाना हुए। अधिशासी निदेशक आर. गोविंदराजन एवं उपमहाप्रबंधक कार्मिक बीके माधव ने उनका स्वागत किया। किंरदुल के खनन क्षेत्रो का भी निरीक्षण करते हुए सीआईएसएफ जवानों से मुलाकात की। इस दौरान दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, एसडीओपी देवांश सिंह राठौर, किंरदुल सीआईएसएफ कमांडेंट अरविंद कुमार, बचेली कमांडेंट नरपत सिंह, सीआरपीएफ कमांडेंट चंद्रशेखर, बचेली थाना प्रभारी अमित पाटले, एसआई केशव ठाकुर सहित सुरक्षा की दृष्टिकोण से दलबल के साथ मौजूद रहे। सुबोत जायसवाल 1985 आईपीएस अधिकारी है, सीआईएसएफ के महानिदेशक बनने के बाद यह उनका पहला दौरा है।  ज्ञात हो कि बचेली व किंरदुल में लौह अयस्क की खदाने है जिसका खनन एनएमडीसी कर रही है तथा दोनो परियोजना के सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news