कोरिया

बैकुंठपुर-नागपुर हाल्ट चिरमिरी नवीन रेल लाईन, चिरमिरी बरवाडीह एवं बौरीडांड से अम्बिकापुर दूसरी लाईन के लिए केंद्रीय बजट में राशि जारी हुई
05-Feb-2021 7:30 PM
 बैकुंठपुर-नागपुर हाल्ट चिरमिरी नवीन रेल लाईन,  चिरमिरी बरवाडीह एवं बौरीडांड से अम्बिकापुर दूसरी लाईन के लिए केंद्रीय बजट में राशि जारी हुई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चिरिमिरी, 5 फरवरी। भाजपा किसान मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा पेश किए गए बजट 2020-21 में बिलासपुर रेलवे जोन को 5030.56 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की गई हैं।

जोन में नई रेल लाइन, रेल लाइन दोहरीकरण, कम्प्यूटरीकरण, रोड सुरक्षा, ओवर ब्रिज, अंडर ब्रिज, ब्रिज निर्माण समेत कई बड़े कार्यों के लिए जोन को राशि मिली है। जिसमें नई रेललाइन के लिए 2177.20 करोड़ रुपए, आमान या गेज परिवर्तन के लिए 285.50 करोड़ रुपए, रेल लाइन दोहरीकरण के लिए 1250.25 करोड़ रुपए, कम्प्यूटरीकरण के लिए 2.04 करोड़, रोड संरक्षा कार्य में लेबर क्रासिंग के लिए 15 .01 करोड़ रुपए, रोड संरक्षा कार्य ओवर ब्रिज व अंडर ब्रिज निर्माण के लिए 368.39 करोड़ रुपए, ट्रैक नवीनीकरण के लिए 570 करोड़ रुपए समेत कई कार्यों के लिए राशि मिली है। जिसमे सरगुजा संभाग की दशकों से लंबित महत्वपूर्ण रेल लाइनों के निर्माण की राशि भी जारी होने से क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी और ऐतिहासिक सौगात से कम नही है।

नई रेल लाइन निर्माण के लिए 2177.20 करोड रुपए की स्वीकृति में चिरमिरी-नागपुर हाल्ट के बीच 11 किलोमीटर रेल लाइन निर्माण कार्य, बरवाडीह-चिरमिरी के बीच 182 किलो मीटर रेल लाइन, बोरीडांड जंक्सन-अंबिकापुर के बीच 118.81 किलो मीटर दूसरी रेल लाइन शामिल हैं। इन तीनो रेल लाइनों के लिए केंद्रीय बजट में राशि आवंटन होने से सम्पूर्ण क्षेत्र के विकास में रेल एक महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

सम्पूर्ण सरगुजा क्षेत्र व कोरिया जिले के रहवासियों के लिए यह एक सपने के पूरा होने जैसी खुशी है। जहां एक ओर चिरमिरी नागपुर हाल्ट को जोडऩे से अम्बिकापुर से चलने वाली सभी गाडिय़ा चाहे वह रायपुर की ओर चले या फिर जबलपुर कटनी की ओर सभी ट्रेन व्हाया चिरमिरी मनेन्द्रगढ़ होकर चलेंगी जिससे कोरिया जिले के दोनों ही शहरों की स्थायित्व की दशकों पुरानी समस्या को विराम लगेगा, तो दूसरी ओर अम्बिकापुर से बरवाडीह तक रेल के विस्तार से कलकत्ता की दूरी भी कम हो जाएगी। जिससे इस पूरे क्षेत्र में एक बहुत ही बड़ा बदलाव आर्थिक और सामरिक बदलाव आने वाले समय मे देखने को मिलेगा। केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण एवं देश के यसशवी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्षेत्रवासियों की ओर से इन महत्वपूर्ण रेल लाइनों के निर्माण हेतु राशि प्रदान करने पर आभार व्यक्त करता हुं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news