कवर्धा

तालाब में डूबने से दो मौतें
06-Feb-2021 5:48 PM
तालाब में डूबने  से दो मौतें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला,  6 फरवरी।
विकासखंड मुख्यालय में आज दो अलग-अलग घटनाओं में तालाब में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना ग्राम  पंचायत कामा डबरी के ग्राम कोकदाखार की है, जिसमें एक 12 वर्षीय बालक की मौत तालाब में डूबने से हो गई। 
घटना के विषय में प्राप्त जानकारी के अनुसार कोकदाखार निवासी 12 वर्षीय बालक सुखचन्द धुर्वे पिता राजाराम धुर्वे गुरुवार को घर से सवेरे घूमने निकला था। घर के लोग सोच रहे थे कि वह तालाब में नहाने गया होगा, लेकिन वह शाम तक नहीं दिखा  और घर वापस नहीं आया तो घर वाले तालाब के आसपास खोजबीन करने में जुट गए। खोजबीन के दौरान बच्चे का शव तालाब मे पानी के अंदर मिला। घर वालों को इस बात की जानकारी शाम को हुई। जिस पर उन्होंने रात तक पुलिस को सूचना दी। पुलिस शुक्रवार सवेरे पहुंचकर शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लाया। इसके उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया। 

बालक के बारे में गांव वाले और परिजनों ने बताया कि वह 3 साल से मिर्गी की बीमारी से ग्रस्त है। लोगों ने आशंका व्यक्त की कि नहाने के दौरान ही उसे मिर्गी का दौरा आ गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई होगी।  
दूसरी घटना विकासखंड मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत कुसुमघटा की है जिसमें एक अज्ञात लाश तालाब तैरती मिली। घटना की जानकारी गांव में सुबह-सुबह घूमने जाने वालों से मिली। तालाब में लाश की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। सुबह-सुबह जब गांव वाले तालाब की ओर घूमने गए, उसी दौरान गांव में एक युवक की लाश करते हुए दिखाई दी। जिस पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को निकाला तो गांव वाले उसे पहचान नहीं पाए। पुलिस द्वारा पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पतासाजी में लग गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news