रायगढ़

खरसिया के नए रेल्वे स्टेशन गेट के नए नामकरण की मांग
06-Feb-2021 6:19 PM
 खरसिया के नए रेल्वे स्टेशन गेट के नए नामकरण की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 6 फरवरी।
जोगी कांग्रेस खरसिया के नगर अध्यक्ष मोनू केसरी, तरुण ठाकुर ने केबिनेट मंत्री उमेश नंद कुमार पटेल से खरसिया के नए रेल्वे स्टेशन गेट के नए नामकरण की मांग की है।

जोगी कांग्रेस ने मांग की है कि खरसिया के नए रेल्वे स्टेशन गेट का नामकरण इनमें से एक के नाम पर हो-छतीसगढ़ महतारी, शहीद सुभाषचंद्रबोस , शहीद भगत सिंह आजाद, शहीद राजगुरु, वीर योद्धा महाराणा प्रताप,  रानी लक्ष्मी बाई,  पूर्व विधायक नंद कुमार पटेल, शहीद वीर नारायण सिंह।  खरसिया के नए रेल्वे स्टेशन के गेट का नामकरण इन नामों से किसी एक पर होने से पूरे छत्तीसगढिय़ो के लिये गर्व की बात होगी। जोगी कांग्रेस ने मांग की कि खरसिया नगर पालिका को इस मांग पर तत्काल जनहित में एक नया पीआईसी की मीटिंग बुलाकर प्रस्ताव लाये। 

खरसिया के नए रेल्वे स्टेशन गेट के नए नामकरण की मांग को उठाने वाले खरसिया जोगी कांग्रेस के नेतागण जिसमें प्रमुख रूप से तरुण सिंह ठाकुर, मोनु केसरी, विनय पांडे, नीरज शर्मा, सतीस शर्मा, राहुल राठौर, पिंटू यादव, बिट्टू राठौर, कमल राठौर, किशन राठौर, कमलेश लहरे, देव कुरै, सूरज शाहबाज खान, पप्पू कुमार बघेल,  सागर महंत, कल्लू यादव करण जायसवाल, गोलू जायसवाल, राहुल सारथी, अर्जुन सिदार, गुलाब डनसेना, टिंकू पटैल,  हीरा चौहान, संतोष यादव, भुवनेश्वर सिदार, विनोद महंत, बजरंग राठिया, दीन्हानन्द राठिया, वंश राठिया, ने खरसिया के छतीसगढय़ो के जनहित के लिये एक बेहद ही जरूरी मांग पूरी करने की आवाज पूरे जोर शोर से उठाई है। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news