रायगढ़

पुलिस महकमे ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
07-Feb-2021 5:43 PM
पुलिस महकमे ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़.  7 फरवरी।
कोविड-19 के वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह की बारी आने पर शनिवार को वे मेडिकल कॉलेज रायगढ़ जाकर कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाए। जिला पुलिस बल रायगढ़ में कार्यरत 1,237 अधिकारी व जवानों का कोरोना वैक्सीनेशन के लिये डाटा तैयार कर पुलिस मुख्यालय भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा इकाई के सभी अधिकारी व जवानों को अपनी बारी में अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगवाने को कहा गया है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक के साथ ही मेडिकल कॉलेज में एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा, सीएसपी अविनाश सिंह ठाकुर द्वारा भी वैक्सीन की पहली डोज लगवाया गया है। विदित हो कि माह अगस्त में महानदी के तटीय क्षेत्रों में आई बाढ़ में बाढ़ पीडि़तों की सहायता दौरान पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए थे, जिसके बाद चिकित्सकों की सलाह पर वे क्वॉरेंटाइन रहकर कार्य को अपने बंगले से संचालित रखें।

जिला पुलिस के 344 अधिकारी व जवान कार्य के दौरान कोरोनावायरस से संक्रमित हुए जिसमें 339 जवान कोरोना से जंग जीतकर वापस फिल्ड में है, 4 जवान अभी भी क्वॉरेंटाइन पर है जबकि जिला पुलिस ने अपना एक जवान कोरानाकाल में खोया है। दूसरे चरण में क्रमवार जिला पुलिस के सभी अधिकारी व जवानों को कोरोना वैक्सीन लगाई जावेगी। 

सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले एसपी संतोष सिंह वैक्सीनेशन लगवाने के साथ ही सोशल मीडिया के जरिये सभी को अफवाहों पर ध्यान ना दे कर अपनी-अपनी बारी में अनिवार्य रूप से कोविड-19 वैक्सीन लगवाने की अपील किया गया।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news