रायगढ़

अवैध कबाड़ परिवहन, तीन वाहन बरामद
07-Feb-2021 5:46 PM
 अवैध कबाड़ परिवहन, तीन वाहन बरामद

घरघोड़ा पुलिस ने की कार्रवाई 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 फरवरी।
घरघोड़ा क्षेत्र में चल रहे अवैध कबाड़ के कार्यो पर पुलिस सक्रिय हो गई है। मजबूत मुखबिर तंत्र की सहायता से शनिवार की दोपहर घरघोड़ा थाना प्रभारी के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा लैलूंगा रोड में नाकाबंदी कर अवैध रूप से परिवहन हो रहे कबाड़ लोड़ तीन वाहन एक हाइवा वाहन क्र सीजी-15 एसी-0350 में लोड 2,340 केजी, कीमती 51,480/-, पिकप वाहन क्र. ओडी 16-जी-1318 में लोड 2,320 केजी कीमती 51,040/-, एक 407 वाहन सीजी 14 एमजी 9964 में लोड 2,310 केजी कीमती 50,820/- को पकड़ा गया ।

किसी भी वाहन चालक के पास लोड़ स्क्रैप परिवहन का कागजात नहीं था। तीनों वाहनों से करीब 7 टन स्क्रैप, कीमती करीब 1,53,340 रुपए का जप्त कर वाहन चालक/आरोपी  कमलेश नगेशिया पिता नैहर साय उम्र 25 वर्ष नि. मांजा बतौली जिला सरगुजा ,फैजुल्ला अंसारी पिता अकबर अंसारी उम्र 34 वर्ष निवासी सुंदरगढ़ कुनकुरी जिला जशपुर,  सोमनाथ राम पिता बैजू 38 साल निवासी ब्लॉक ऑफिस के पास कुनकुरी जिला जशपुर के विरूद्ध थाना घरघोड़ा में धारा 41(1-4) /379 की कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news