रायगढ़

राजनीति करना शिक्षक को पड़ा महंगा, निलंबित
07-Feb-2021 6:01 PM
राजनीति करना शिक्षक को पड़ा महंगा, निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 फरवरी।
सक्रिय राजनितिक और गांव में गुटबाजी करना एक शिक्षक को महंगा पड़ा।  रायगढ़ जिले के खरसिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत बसनाझर के शा. पूर्व मा. शाला में पदस्थ हरिश्चंद्र डनसेना शिक्षक एल.बी. को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निलंबित किया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक हरिश्चंद्र डनसेना के खिलाफ ग्रामीणों ने शिकायत की थी। ग्रामीणों का आरोप था कि शिक्षक राजनीति में हर समय संलिप्त रहकर गुटबाजी करने का प्रयास करते हैं। इस शिकायत के बाद मामले की जांच सहायक कार्यालयीन सहायक संचालक एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी खरसिया ने की। जांच में शिकायत की पुष्टि हुई। गांव की राजनीति में शिक्षक की संलिप्तता पाई गई। जांच में पाया गया कि हरिश्चंद्र डनसेना द्वारा ऐसा करना पाया गया, जो कि छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 एवं छ.ग. सिविल सेवा नियम 1966 के विपरीत था। जिस कारण हरिश्चंद्र डनसेना को निलंबित किया गया है ।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news