बलरामपुर

स्कॉर्पियो चोरी में एक और गिरफ्तार, दोनों स्कॉर्पियो बरामद
07-Feb-2021 8:14 PM
 स्कॉर्पियो चोरी में एक और गिरफ्तार, दोनों स्कॉर्पियो बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 7 फरवरी। बलरामपुर जिला मुख्यालय से सिलसिलेवार दो स्कॉर्पियो चोरी के मामले में बलरामपुर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। बलरामपुर पुलिस ने दोनों स्कॉर्पियो को बरामद कर लिया है, वहीं इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपी को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है।

बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 29 एवं 30 दिसंबर की मध्यरात्रि दो स्कॉर्पियो की चोरी चांदो रोड से की गई थी। स्कॉर्पियो चोरी में प्रार्थी अंजुम अंसारी एवं प्रार्थी पंकज कुमार कश्यप बलरामपुर वाहन क्रमांक छ्व॥ 03 स् 6795 एवम छ्व॥ 03 रू 9775 वाहन को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ले गई थी। चोरी की वारदात के की जानकारी पंजीबद्ध होते हैं बलरामपुर पुलिस अधीक्षक निर्देशन पर बलरामपुर जिले से बलरामपुर पुलिस की टीम बनाकर छत्तीसगढ़ के साथ-साथ झारखंड, यूपी, बिहार इन जगहों पर आरोपियों की तलाश में लगी दी। जहां पुलिस को एक वाहन छ्व॥03 रू 9775 को सासाराम डेहरी बिहार से जब्त किया गया। तो वहीं दूसरी वाहन छ्व॥03 स् 6795 कंचनपुर थाना रोहतास जिला सासाराम बिहार 6/2/2021 को ग्राम बभनी थाना बरडीहा जिला गढ़वा स्कॉर्पियो सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। वहीं अभी भी मुख्य अभी भी फरार है जिसकी तलाश बलरामपुर पुलिस को है। जिसके लिए टीम लगातार लगी हुई है।

प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि टीम प्रयास से दोनों स्कॉर्पियो को सकुशल बरामद कर लिया गया है। इसमें चार आरोपी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था वहीं आज एक आरोपी राजू कुमार कंचनपुर थाना सासाराम रोहतास बिहार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस कार्रवाई में नीतीश कुमार गौतम पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज उपनिरीक्षक अमित बघेल थाना प्रभारी सनावद उप निरीक्षक विनोद पासवान चौकी प्रभारी विजय नगर सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह थाना सिटी कोतवाली बलरामपुर प्रधान आरक्षक दीपक पात्रे, राधेश्याम विश्वकर्मा, वैभव सिंह, आरक्षक विकास गुप्ता, पंकज शर्मा, आकाश तिवारी साइबर सेल आरक्षक राज कमल सैनी, विजय पैकरा, मंगल सिंह, राजकिशोर पैकरा, नागेंद्र पांडे का सराहनीय कार्य रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news