रायगढ़

किसान से ऑनलाईन ठगी, जुर्म दर्ज
08-Feb-2021 7:31 PM
 किसान से ऑनलाईन ठगी, जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 8 फरवरी। लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम सागरपानी में एक किसान के खाते से 75 हजार रूपए की ऑनलाईन ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडि़त किसान की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सागरपानी निवासी एक किसान के द्वारा खून पसीने से कमाए हुए पैसे को फर्जी तरीके से अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाल लिया गया है। पीडि़त किसान ने मामले की शिकायत लैलूंगा थाने में दर्ज कराई है। जिस पर लैलूंगा पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। शिकायतकर्ता रामप्रसाद राठिया ने बताया है कि उसका खाता अपेक्स बैंक पत्थलगांव में धान मंडी झगरपुर द्वारा 2 फरवरी 2019 को खुलवाया गया है। जिससे वह झगरपुर धान मंडी में धान बेचता है जिसका पैसा उसके खाते में आता है। पीडि़त किसान ने बताया है कि उसके पट्टे खाते में झगरपुर से मोटा सेठ व लारीपानी से दीपक सेठ भी धान बेचते हैं। किसान जब 6 फरवरी को मोटा सेठ के साथ अपने पैसा को निकालने गया तो उसके खाते में पैसा नहीं था जानकारी लेने पर पता चला कि उसके एटीएम कार्ड से पैसा निकाला जा रहा है। जबकि उसके पास व घरवालो के पास एटीएम कार्ड नहीं है जिससे बैंक अधिकारी द्वारा उसके एटीएम कार्ड को बंद कर दिया है। अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसान के नाम से फर्जी तरीके से एटीएम कार्ड जारी करवा कर उसके खाते से पैसा निकाल ले रहा है ।

लोकल गैंग पर शंका

किसान के खाते से लैलूंगा क्षेत्र के एटीएम से ही पैसा निकाले गए हैं जिससे किसी लोकल व्यक्ति द्वारा ही फर्जी तरीके से पैसा निकाले जाने की आशंका जताई जा रही है।

इन एटीएम से निकाले गए है पैसे 

अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम ब्लाक आफिस लैलूंगा के पास से 28 जनवरी को  10/30 बजे 10000 रू, 29 जनवरी को दोपहर 03 बजे 10000 रू, 29 जनवरी को 10000 रू, 29 जनवरी को  03/10 बजे 5000 रू, पेट्रोल पंप लैलूंगा के पास से 30 जनवरी को  03/15 बजे 15000रू, 01 फरवरी को एटीएम ब्लाक आफिस लैलूंगा के पास से 25000 रू कुल 75000 रू निकाला गया है।

इस संबंध में लैलूंगा थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद पटेल का कहना है कि आरोपी अभी पकड़ में नहीं आया है कल सीसीटीवी फुटेज निकलवाया जाएगा जिसके बाद ही पता चल पाएगा। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news