रायगढ़

अब खुले में शराब पीने वालों की खैर नहीं
08-Feb-2021 7:35 PM
   अब खुले में शराब पीने वालों की खैर नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 8 फरवरी। शहर में संचालित शराब दुकानों के आसपास शराबियों के द्वारा सुबह से लेकर देर रात तक बेखौफ होकर जाम से जाम छलकाया जाता है। मगर अब पुलिस इस दिशा में कार्रवाई करने जा रही है। इसी के तहत रविवार की दोपहर कोतवाली पुलिस ने रामपुर क्षेत्र में अभियान चलाकर 09 लोगों को पकडक़र उन्हें फटकार लगाते हुए समझाईश दी गई है। 

सिटी कोतवाली रायगढ़ के प्रभारी नगर निरीक्षक कृष्णकांत सिंह एवं उनके स्टाफ द्वारा आज  एसपी संतोष सिंह के दिशा निर्देशन पर शहर एवं आऊटर में शराब पीकर उत्पात मचाने वालों पर कार्रवाई के उद्देश्य से अभियान चलाकर ऐसे 09 व्यक्तियों को थाना लाया गया।

थाना प्रभारी सभी व्यक्तियों को थाना परिसर में खड़े कर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने को लेकर कड़ी फटकार लगाए। उन्हें कहा गया कि अगली बार पकड़े गए तो आबकारी एक्ट के साथ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी अमल में लायी जाएगी। आरोपियों को बड़े रामपुर क्षेत्र सर्किट हाऊस रोड़ पर पकड़ा गया था। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news