गरियाबंद

विवाद, छोटे भाई पर कुल्हाड़ी से वार, जख्मी, बंदी
09-Feb-2021 6:14 PM
विवाद, छोटे भाई पर कुल्हाड़ी से वार, जख्मी, बंदी

थाना मैनपुर के पुलिस चौकी बिन्द्रानवागढ़ के खरता की घटना

मैनपुर, 9 फरवरी। घरेलू विवाद पर छोटे भाई पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला करने वाले वाले आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है।
मामला थाना मैनपुर के पुलिस चौकी बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र के ग्राम खरता का है,  जहां आरोपी रामदयाल गोड़ 6 फरवरी को छोटे भाई के बेटे की शादी में शामिल होने आया था, जहां समारोह के दौरान घर में  विवाद करने लगा। उसके छोटे भाई जेठुराम द्वारा समझाने पर उससे भी वाद विवाद करने लगा। वाद विवाद के दौरान तुम्हें मार दूंगा कहकर चला गया था। रात में वापस अपने छोटे भाई के घर आया, घर में सभी सोये थे। सात  फरवरी की तडक़े 5 बजे छोटे भाई को बरामदे में सोते देख एवं पुराने वाद विवाद को लेकर कमरे में रखे कुल्हाड़ी से अपने भाई के सर में प्राण घातक हमला कर फरार हो गया।

परिजनों द्वारा जिला अस्पताल गरियाबंद में ले जाकर भर्ती कराया। प्राथमिक बाद रायपुर भेज दिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मैनपुर में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा-निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर रूपेश डाण्डे के द्वारा हमराह में थाना प्रभारी थाना मैनपुर निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम तथा थाना स्टाफ के द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को ग्राम में ही उसके घर के पास पकड़ा।

आरोपी से पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर पुराने वाद विवाद को लेकर कुल्हाड़ी से भाई के सर में हमला करना कबूला। कार्रवाई में विवेचना अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर रूपेश डाण्डे, सहयोगी थाना प्रभारी थाना मैनपुर सत्येन्द्र सिंह श्याम, सउनि यदुराज ठाकुर , प्रधान आरक्षक नारायण ध्रुव आरक्षक सुरेश सबर, चन्द्रशेखर ध्रुव, दीपक साहू की सराहनीय भूमिका रही।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news