दन्तेवाड़ा

स्वावलंबन से युवाओं को मिलेगा लोन
09-Feb-2021 9:24 PM
स्वावलंबन से युवाओं को  मिलेगा लोन

दंतेवाड़ा, 9 फरवरी। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति दन्तेवाड़ा द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह स्वावलंबन योजनान्तर्गत अनुसूचित जनजाति के बेरोजगार युवाओं को स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने हेतु रियायती दर पर ऋण दिया जायेगा। आवेदक जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति दन्तेवाड़ा के कार्यालय में संपर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।बस्तर क्षेत्र में आदिवासी विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित योजना शहीद वीर नारायण सिंह स्वावलंबन योजना (अनुसूचित जनजाति) तथा मिनीमाता स्वावलंबन योजना (अजा) के लिए इसमें स्वयं का दुकान निर्माण हेतु 2 लाख रूपये दिया जाता है। जिसमें दुकान निर्माण कर व्यवसाय प्रारंभ करने पर 36 माह में 2 हजार 55 रू. मासिक किस्त की दर से कुल 73 हजार 890 रू. चुकाना होता है। शेष राशि छूट होती है। आवेदक द्वारा जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र तहसीलदार द्वारा जारी किया गया हो, आधार कार्ड, राशन कार्ड, निर्वाचन कार्ड, बी-1 नक्शा खसरा, अंकसूची, बैंक पासबुक की छाया प्रति लगाना आवश्यक है। आयु सीमा 18 से 50 वर्ष तक हो।

इच्छुक उम्मीदवार 24 फरवरी 2021 को सायं 5 बजे तक कार्यालय जिला अंत्यावसायी संयुक्त जिला कार्यालय भवन द्वितीय तल रूम नम्बर- 213 में स्वयं उपस्थित होकर अथवा मोबाईल में संपर्क कर योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news