राजनांदगांव

छुरिया में सरकारी जमीन पर निर्माण कांग्रेस सरकार के भर्राशाही के नमूने-भाटिया
10-Feb-2021 12:10 PM
छुरिया में सरकारी जमीन पर निर्माण कांग्रेस सरकार के भर्राशाही के नमूने-भाटिया

‘विधायक के संरक्षण में अतिक्रमण कर शॉपिंग काम्प्लेक्स’

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 फरवरी।
भाजपा के पूर्व मंत्री रजिंदरपाल भाटिया ने छुरिया कस्बे में सरकारी जमीनों का अतिक्रमण कर नियम विरूद्ध शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाए जाने के मामले में खुज्जी विधायक छन्नी साहू समेत प्रशासन पर संरक्षण देने का आरोप लगाया है। भाटिया का आरोप है कि सरकारी भूमि पर हो रहे निर्माण कांग्रेस सरकार में व्याप्त भर्राशाही के नमूने हैं।  

मंगलवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में विस्तारपूर्वक जानकारी देते पूर्व मंत्री भाटिया के अलावा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव और महामंत्री सचिन बघेल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रतिनिधियों द्वारा सत्ता का दुरूपयोग कर छुरिया के प्राईम लोकेशन में स्थित सरकारी जमीनों में शॉपिंग काम्प्लेक्स बनाया जा रहा है। जिसके चलते  लोगों में सरकार के खिलाफ नाराजगी है। 

मीडिया को जानकारी देते बताया कि कांग्रेस के  दिवंगत नेता सिद्धीक मेमन के पुत्र नावेद खान द्वारा कूटरचना कर दस्तावेज तैयार किया गया है। छुरिया के प्रमुख स्थल पर स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 446/1 रकबा 0.05 डिसमिल पर विधायक और प्रशासन के संरक्षण में अवैध रूप से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है। इस मामले में छुरिया वार्ड नं. 6 के निवासी झाडूराम ने आपत्ति भी दर्ज की, लेकिन इस पर कार्रवाई नहीं की गई। पूरे निर्माण में नियमों की धज्जियां उड़ाई गई है। शॉपिंग काम्प्लेक्स के लिए छुरिया नगर पंचायत से अनुज्ञा भी नहीं ली गई है। तहसीलदार द्वारा इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि पटवारी ने शिकायतकर्ता के आरोपों को सही ठहराया है।

भाटिया के मुताबिक दशकों पहले मेमन परिवार का एक सदस्य छुरिया ग्राम पंचायत में सरपंच रहे हैं। उस दौरान भी नियमों से परे जाकर अपने रिश्तेदारों को पट्टे दिए गए। बताया जाता है कि त्रि-स्तरीय पंचायत के नियम-शर्तों में सरपंच द्वारा रिश्तेदारों को पट्टा जारी नहीं किया जा सकता। सन् 1974-75 में जारी हुए पट्टों को आधार पर मेमन परिवार द्वारा कांग्रेस सरकार के सत्तारूढ़ होते ही पट्टे हासिल किए गए। पट्टा प्राप्त होते ही धड़ल्ले से निर्माण कार्य शुरू किया गया। 

उधर तीनों भाजपा नेताओं ने खुलकर सरकारी संरक्षण में हो रहे अवैध कार्यों को लेकर ऐतराज जताया। जिसमें कांग्रेसियों के साथ एसडीएम पर भी मिलीभगत करने का आरोप है। भाटिया ने एक अन्य आरोप में बताया कि छुरिया नगर पंचायत के पार्षद सुनील लारोकर द्वारा पीडब्ल्यूडी की ढाई डिसमिल जमीन में अवैध कब्जा कर शॉपिंग काम्प्लेक्स बनाए जाने का भी आरोप लगाया है। साथ ही अन्य दूसरे भ्रष्टाचार के मामलों में कांग्रेसी नेताओं के खुलेआम सांठगांठ पर भी आरोप लगाए गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news