रायगढ़

स्कूल व मंदिर के पास शराब दुकान
10-Feb-2021 5:30 PM
स्कूल व मंदिर के पास शराब दुकान

ग्रामीणों ने खोल मोर्चा, जिलाधीश से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 फरवरी।
नगर पंचायत पुसौर के ग्रामीण कल कलेक्ट्रेट पहुंचकर गांव के मुख्य मार्ग में स्थित देसी शराब दुकान को अन्यत्र जगह में स्थानांतरित करने के की मांग की। 
ग्रामीणों ने बताया कि पुसौर वार्ड क्रमांक 3 एवं वार्ड 15 में देसी शराब दुकान विगत कई वर्षों से स्थित है जो कि शासन के नियमानुसार मेन रोड से 500 मीटर दूर होना चाहिए लेकिन 500 मीटर की दूरी पर न होकर मुख्य मार्ग से लगा हुआ है । जहां आर्य विद्या सागर स्कूल संचालित होती है। शराब दुकान के नजदीक से 1 सीसी रोड गया है जिसमें से होकर महिलाएं नहाने के लिए तलाब जाती हैं, जिन्हें प्रतिदिन गाली गलौज का सामना करना पड़ता है तथा कई आपत्तिजनक घटनाएं झेलनी पड़ती है।

ग्रामीणों ने बताया है कि शराब भट्टी से लगभग 100 मीटर की दूरी पर ही ग्राम देवता सोढापाठ का मंदिर है जिसमें मोहल्ले वासियों के द्वारा बच्चों के लिए झूला फिसल पट्टी आदि सामग्री लगाया गया है जिसमें बच्चे सुबह शाम घूमने जाते थे, लेकिन अब शराबियों के डर से वहां बच्चे जाना छोड़ दिए हैं।

मंदिर के सामने चकना दुकान खोलने के बाद श्रद्धालु गढ़ शराबियों के भय से पूजा करने जाने के लिए कतराते हैं मोहल्ले वासियों में हमेशा डर बना रहता है।    

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news