राजनांदगांव

कोलांग महोत्सव में जुटेंगे 300 गांव के आदिवासी
11-Feb-2021 2:09 PM
कोलांग महोत्सव में जुटेंगे 300 गांव के आदिवासी

खडग़ांव में होगा दो दिवसीय समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 फरवरी।
राजनांदगांव जिले के खडग़ांव में कोलांग महोत्सव में करीब 300 गांव के आदिवासी शामिल होंगे। इस आयोजन में आदिवासी संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम और अन्य गतिविधियां होंगी, जिसमें आदिवासी अपने परंपरागत वेशभूषा और नृत्य मंडली के साथ थिरकते नजर आएंगे। वहीं 5वीं अनुसूची ग्रामसभा भी समारोह के दौरान आयोजित होगी।

गुरुवार को पत्रकारवार्ता में श्रीमती इंदिरा गोटा और महेन्द्र साहू ने बताया कि 5वीं अनुसूची के तहत संविधान में ग्रामसभा का आयोजन का अधिकार है, जिसकी शक्तियों से आगे बढ़ा जा सकता है। जागरूकता की कमी के कारण ग्रामसभा की शक्तियों की वजह से लोग अब भी अंजान है। इसी उद्देश्य को लेकर 22 और 23 फरवरी को दो दिनी कोलांग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राज्य की राज्यपाल महामहिम सुश्री अनुसूईया उईके विशेष रूप से समारोह में भाग लेगी। 

दो दिनी कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की परंपरागत लोक गीत-संगीत का आयोजन किया जाएगा। वहीं आदिवासी समुदाय भी पारंपरिक गीत-नृत्य की प्रस्तुति देगा। समारोह के दौरान संत कबीर पर एकल नाट्य कला की भी प्रस्तुति दी जाएगी। उक्त प्रस्तुति महाराष्ट्र से आए कलाकारों द्वारा दी जाएगी। आयोजकों द्वारा दी गए जानकारी के मुताबिक खडग़ांव को ब्लॉक मुख्यालय तथा मोहला-मानपुर को जिला बनाने की मांग तथा 5वीं अनुसूची क्षेत्र में कृषि, वनोपज को उद्योग का दर्जा एवं कुटीर उद्योग की स्थापना की मांग  की जाएगी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news